Home समाचार भिखारी की झोपड़ी से मिले इतने पैसे, गिनते-गिनते हो गई रात, दूसरे...

भिखारी की झोपड़ी से मिले इतने पैसे, गिनते-गिनते हो गई रात, दूसरे दिन भी पुलिस नहीं लगा पाई हिसाब

227
0

मुंबई में एक भिखारी की एक्सीडेंट में मौत के बाद उसके घर पुलिस पहुंची तो भिखारी के घर में पैसे देखकर पुलिस के होश उड़ गए. दो दिन तक पुलिस भिखारी के घर से मिले पैसे का हिसाब-किताब लगाती रही. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के वासी राजकीय रेलवे पुलिस को एक भिखारी का शव मिला, जिसकी एक दुर्घटना में मौत हो गई.

एक झोपड़ी में रहने वाले भिखारी बिरादीचंद पन्नारामजी आजाद की शुक्रवार को मानखुर्द और गोवंडी स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन से कटकर मौत हो गई. इसके बाद जीआरपी ने भिखारी का शव बरामद कर उनके बेटे से संपर्क करने की कोशिश की. जब संपर्क नहीं हुआ तो जीआरपी भिखारी के झोपड़ी पर पहुंची.

भिखारी के झोपड़ी में पहुंच कर पुलिस के होश उड़ गए. भिखारी के पास से 8.77 लाख रुपये का फिक्स डिपॉजिट, उसके बैंक में 96,000 रुपये जमा और 1.75 लाख के सिक्के मिले. 82 साल के इस भिखारी का परिवार राजस्थान में रहता है. भिखारी का शव मिलने के बाद जीआरपी ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया. स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान की. वह हार्बर लाइन पर भीख मांगा करता था.

भिखारी की झोपड़ी में छानबीन करने वाले जीआरपी के सब इंस्पेक्टर ने बताया, “वहां पर हमें चार बड़े डिब्बे और एक गैलन मिला. इनके अंदर एक, दो, पांच और 10 रुपये के सिक्कों को प्लास्टिक की थैलियों में रखा हुआ था. हमने शनिवार शाम से रविवार तक सिक्कों को गिना और यह 1.75 लाख रुपये निकले.”