Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें थाने में भूत के विवाद पर मचा हंगामा, मामले को सुलझाने खुद...

थाने में भूत के विवाद पर मचा हंगामा, मामले को सुलझाने खुद एसपी को पहुंचना पड़ा

152
0

बिहार में एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप चकित हो जाएंगे। यहां थाने के भीतर भूत होने की अफवाह का मामला सामने आया है। आलम यह है कि खुद एसपी को इस मामले को संभालने के लिए थाने आना पड़ा। दरअसल बिहार के कैमूर के मोहनियां थाने में भूत होने की संभावना की वजह से काफी देर तक हंगामा होता रहा। मामला इतना बढ़ गया कि जिले के एसपी को थाने पर इस मामले को शांत करने के लिए पहुंचना पड़ा।

भाइयों के बीच बढ़ा विवाद

जानकारी के अनुसार यहां रहनने वाले दो चचेरे भाइयों ने एक दूसरे पर भूत भेजने का आरोप लगा दिया। अहम बात यह है कि दोनों ही काफी पढ़े-लिखे हैं बावजूद इसके दोनों ने अंधविश्वास की वजह से एक दूसरे से काफी समय से लड़ रहे थे। मामला इतना आगे बढ़ गया कि दोनों ही भाई अपनी शिकायत को लेकर थाने पहुंचे। छोटे भाई ने बड़े भाई से कहा कि वह उसके उपर से भूत को हटा ले, वरना सही नहीं होगा और वह थाने जाएगा। जिसके बाद दोनों भाई थाने पहुंच गए।

बेटी हुई बीमार

दरअसल दोनों भाईयों में से एक भाई की बेटी की कुछ दिन पहले बीमारी की वजह से मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद दूसरे भाई की भी बेटी बीमार रहने लगी। जब दूसरा भाई बीमार बेटी का इलाज कराने के लिए तांत्रिक के पास पहुंचा तो उसने बताया कि उसके ही भाई ने उसकी बेटी पर भूत बैठा दिया है, जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब है। जिसकी वजह से दोनों भाइयों के बीच विवाद बढ़ गया और दूसरा भाई अपने भाई से भूत को हटाने के लिए दबाव बनाने लगा।

तांत्रिक के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

दोनों भाई जब थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी, मुखिया और सरपंच ने इस मामले को सुलझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों ही भाईयों के बीच विवाद बढ़ता गया। जिसके बाद खुद एसपी को यहां आना पड़ा। एसपी ने दोनों ही पक्ष को समझाने की कोशिश की और ओझा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, साथ ही लोगों को बताया कि भूत-प्रेत जैसा इस दुनिया में कुछ नहीं होता है। उन्होंने गांव वालों को यह समझाने की कोशिश की अगर बच्ची की तबीयत खराब है तो उसका इलाज कराइए नाकि भूत-प्रेत के चक्कर में पड़िए।