Home समाचार 23 लाख राशनकार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अगले महीने से होने...

23 लाख राशनकार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अगले महीने से होने वाले इस बदलाव से मिलेगा बड़ा फायदा…

136
0

उत्तराखंड में 23 लाख से अधिक राशनकार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। सस्ता राशन उपभोक्ताओं के स्मार्ट राशन कार्ड अगले माह से बनने शुरू हो जाएंगे। खाद्य आपूर्ति विभाग ने स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। स्मार्ट कार्ड के लिए आधार नंबर लिंक करना जरूरी होगा। पहले चरण में उन उपभोक्ताओं के स्मार्ट राशन कार्ड बनाए जाएंगे, जिनका आधार नंबर राशन कार्ड से जुड़ चुका है। उत्तराखंड में पहली बार सस्ता राशन वितरण योजना के तहत स्मार्ट राशन कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है।

स्मार्ट राशन बनाने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद से प्रदेशभर में उपभोक्ताओं के नए राशन कार्ड बनने शुरू होंगे। वहीं, विभाग की ओर से स्मार्ट कार्ड बनाने से पहले पुराने कार्डों का सत्यापन और त्रुटियों को ठीक करने के लिए अभियान चलाया गया है।

खास बात यह है कि स्मार्ट राशन कार्ड में क्यूआर कोड होगा। जिससे उपभोक्ता प्रदेश के किसी भी सस्ते गल्ले की दुकान से सस्ता राशन प्राप्त कर सकते हैं। स्मार्ट कार्ड आधार नंबर से लिंक होने से सस्ता राशन वितरण में फर्जीवाड़ा रुकेगा। बता दें कि प्रदेश भर में अब तक 45 प्रतिशत राशन कार्डों को आधार नंबर से लिंक किया जा चुका है।

स्मार्ट राशन कार्ड बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। नवंबर माह से प्रदेश भर में स्मार्ट राशन कार्ड बनाने का शुरू किया जाएगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए पहली बार स्मार्ट राशन बनाए जा रहे हैं। इससे यह पता लगेगा कि पात्र उपभोक्ता ने ही राशन लिया है या नहीं।