Home समाचार रेलवे ने त्योहारों के लिए फिर बढ़ाई स्पेशल ट्रेनों की संख्या, दिवाली...

रेलवे ने त्योहारों के लिए फिर बढ़ाई स्पेशल ट्रेनों की संख्या, दिवाली और छठ के लिए अभी भी मिल रहा टिकट…

74
0

अगर दिवाली और छठ पूजा के लिए आप अपने घर जाने वाले हैं और ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है तो चिंता करने की कोई बात नहीं. दरअसल, रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा पर्व के लिए देशभर में प्रमुख स्टेशनों से 171 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणाकी है. जो करीब 4081 फेरे लगाएंगी.

यह विशेष ट्रेनें दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों के प्रमुख स्टेशनों से चलेंगी. इन ट्रेनों से यात्री यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल तक की यात्रा कर सकते हैं. उत्तर रेलवे ने मुंबई, जम्मू, गुजरात और बिहार के लिए 20 और स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. बता दें कि इससे पहले भी उत्तर रेलवे ने 24 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच कई स्पेरशल ट्रेनों के चलाने की लिस्ट जारी की थी. सेंट्रेल रेलवे ने भी कानपुर मुंबई के लिए 14 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.

बता दें कि रेलवे दिवाली और छठ के मौके पर मुंबई और कानपुर शहर के बीच 14 सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इस ट्रेन में एक एसी-2, एसी-3, 10 स्लीपर और छह जनरल सेकंड क्लास के कोच होंगे. यह ट्रेनें मुंबई से कानपुर सेंट्रल के लिए 20 अक्टूबर से लेकर 1 दिसंबर 2019 तक चलेंगी, जबकि कानपुर सेंट्रल से मुंबई के लिए ट्रेनें 19 अक्टूबर से 30 नवंबर 2019 तक चलेंगी.

इन ट्रेनों के लिए बुकिंग 12 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल के ट्रेन नंबर-82452 के लिए बुकिंग 12 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. 20 अक्टूबर को यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से 16 बजकर 40 मिनट पर हर रविवार को चलेगी और अगले दिन यह 20 बजकर 30 मिनट पर कानपुर सेंट्रल पहुंच जाएगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर-82451 कानपुर सेंट्रल से 13:00 बजे हर शनिवार को चलेगी और अगले दिन 15 बजकर 20 मिनट पर मुंबई पहुंच जाएगी.

नागपुर के लिए भी ट्रेन

सेंट्रल रेलवे मुंबई से नागपुर के बीच वन वे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर 2019 यानी आज से चलाने जा रहा है. स्पेशल चार्ज के साथ इसके लिए भी बुकिंग 11 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. 02031 ट्रेन नंबर 13 अक्टूबर को 00:20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से चलेगी और उसी दिन 15 बजकर 10 मिनट पर नागपुर पहुंच जाएगी. यह ट्रेन दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, मल्कापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, धमनगांव और वर्धा स्टेशन पर रुकती हुई जाएगी.

मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली

मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के लिए सुविधा ट्रेन गाड़ी नंबर-82905) 20 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में 3 दिन शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को चलेगी. नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के लिए सुविधा ट्रेन गाड़ी नंबर-09006) शनिवार, सोमवार और बुधवार को चलेगी. दोनों महानगरों के लिए 09005 और 09006 नंबर से भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, इसका किराया विशेष होगा.

आनंद विहार 25 अक्टूबर से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने आनंद विहार से भागलपुर, कटिहार, जोगबनी, वाराणसी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा के लिए एक्सट्रा ट्रेनें चलाई हैं. आनंद विहार से भागलपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से चलेगी. 24 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को यह ट्रेन आनंद विहार से खुलेगी जबकि 25 अक्टूबर और एक नवंबर को यह ट्रेन भागलपुर से रवाना होगी. यह साप्ताहिक ट्रेन होगी और दो सप्ताह ही चलेगी. वहीं गांधीधाम गुजरात) और भागलपुर के बीच भी दो दिन स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन संख्या 09451 और 09452 ट्रेन गांधीधाम से 25 अक्टूबर और एक नवंबर को चलेगी. भागलपुर से यह ट्रेन 28 अक्टूबर और चार नवंबर को खुलेगी. मुंगेर गंगा पुल होकर चलने वाली यह ट्रेन गांधीधाम से शुक्रवार की शाम 5.40 बजे रवाना होगी और रविवार शाम छह बजे भागलपुर पहुंचेगी. भागलपुर से हर सोमवार की सुबह 6.30 बजे रवाना होगी और बुधवार की सुबह आठ बजे गांधीधाम पहुंचेगी.