Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें वंदे भारत एक्सप्रेस में आई खराबी, AC-पंखे बंद, परेशान यात्रियों ने किया...

वंदे भारत एक्सप्रेस में आई खराबी, AC-पंखे बंद, परेशान यात्रियों ने किया हंगामा

63
0

 वाराणसी से दिल्ली आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी आ गई. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रेन में सवार यात्रियों को करीब एक घंटे से ज्यादा बिना एयर कंडिशन, पंखे और लाइट के बिताने पड़े. स्थिति को ठीक करने में हो रही देरी के कारण यात्रियों ने हंगामा भी किया. खराबी के कारण ट्रेन एक घंटे से ज्यादा खड़ी रही और खामियों को दूर करने के बाद ही उसे रवाना किया गया.

यात्रियों ने स्टेशन पर किया हंगामा
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में बिजली मुहैया कराने वाले कन्वर्टर फेल होने से यात्रियों को यह परेशानी हुई. उन्होंने बताया कि ट्रेन के एसी ने इलाहाबाद पहुंचने से 10 मिनट पहले शाम चार बजकर 50 मिनट पर काम करना बंद कर दिया.  इलाहाबाद पहुंचने के बाद यात्रियों ने रेल अधिकारियों से ट्रेन के सी 11, 12, 13 और 14 कोच में एसी के काम न करने की शिकायत की. शिकायत के काफी देर बाद तक जब रेलवे का कोई कर्मचारी खराब एसी स्विच को ठीक करने नहीं पहुंचा तो यात्रियों ने स्टेशन पर ही हंगामा शुरू कर दिया.

एक घंटे बाद रवाना हुई ट्रेन

हंगामे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने टेक्निशियन को बुलाकर खामी को ठीक कराया. सबकुछ सही हो जाने के बाद ट्रेन शाम छह बजे इलाहाबाद से दिल्ली के लिए रवाना हुई. खराबी के दौरान ट्रेन में मूलभूत सुविधाएं मौजूद नहीं थी.

मार्च में लग गई थी आग
इससे पहले मार्च में रेलवे की इस महत्वाकांक्षी ट्रेन में आंशिक तौर पर आग लग गई थी. इस साल की शुरुआत में इस स्वचालित इंजन रहित ट्रेन सेट का निर्माण भी रोक दिया गया, क्योंकि ऐसे आरोप लग रहे थे कि निर्माण में पारदर्शिता नहीं है और पक्षपात हो रहा है.