Home छत्तीसगढ़ जानिए भारत के अरबपति बिजनेसमैन की बेटियाँ जिन्होंने अपने दम पर बनाई...

जानिए भारत के अरबपति बिजनेसमैन की बेटियाँ जिन्होंने अपने दम पर बनाई है पहचान…

108
0

हाल ही में डॉटर्स दे मनाया गया था|यह दिन खास बेटियों के लिए मनाया जाता है जिसमें हर कोई अपनी बेटियों को ख़ास महसूस करवाने की कोशिश करता है|लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत के उन अरबपति बिजनेसमैन की बेटियों के बारे में बताने वाले हैं जिहोने अपने दम पर पहचान बनाई है|तो आइए जानते हैं इस बारे में|

ईशा अंबानी
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा का बिजनेस वर्ल्ड की दुनिया में बड़ा नाम है|ईशा अंबानी जियो और रिलायंस रिटेल की निदेशक मंडल है|अपने पिता के इस बिजनेस में ईशा बचपन से ही समझ बाना ली थी|इस मुकाम पर ईशा ने अपने आपको हर कदम पर साबित किया है जिसमें उन्हें साल 2015 में फ़ोर्ब्स की कम उम्र की अरबपति बिजनेस वुमन की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आपना नाम किया था तो वहीं 2018 में उन्हें उत्तराधिकारियों की लिस्ट में दो नंबर पर रखा|

गोदरेज की बेटी निशा
भारत की मशहूर कम्पनी के मालिक गोदरेज जी बेटी निशा एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर है और कंपनी की इनोवेशन और स्ट्रेटजी विभाग की हेड है|आपको बता दें की निशा ने अमेरिका के वॉरटन स्कूल से बीएसई की डिग्री ली है|वहीँ हॉवर्ड से एमबीए किया है|निशा की शादी कल्पेश मेहता से हुई है|

स्टील कंपनी मित्तल की बेटी वनिशा मित्तल
भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के मशहूर स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल की बेटी वनिशा मित्तल ने लंदन के बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट की पढ़ाई की और फिर फैमिली बिजनेस को जॉइन कर लिया|वह पिता की कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर में शामिल हैं|हालांकि अभी उन्हें कंपनी में कोई परफेक्ट स्थान नहीं सौंपा गया है|लेकिन वनिशा इसके बावजूद बिजनेस में अपना पूरा योगदान दे रही है|

कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला
कुमार मंगलम बिड़ला की सिंगर-गीतकार बेटी अनन्या बिड़ला सिर्फ बिजनेस तक ही सिमित नहीं है|बल्कि वो फैशन और सिंगिंग की दुनिया में भी नाम कमा रही है|आपको बता दें की उन्होंने माइक्रोफाइनेंस फर्म ‘स्वतंत्र प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी बनाई है जो की 2 राज्यों में फैली हुई है|अनन्या लग्जरी प्रोडक्ट की ई-कॉमर्स कंपनी क्योरोकोर्ट की फाउंडर और सीईओ भी है| वहीँ अनन्या ने कई गाने भी गाए हैं|