यूपी के रामपुर में एक महिला को उसके पति ने उसके पहले करवा चौथ से एक दिन पहले ही मौत की नींद सुला दिया। आरोप है कि पति और ससुरालवालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। परिजनों की तहरीर पर पति और सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
कमरे में पड़ा मिला शव
रामपुर के कोतवाली मिलक के जमापुर गांव निवासी जीवेंदर सिंह ने अपनी बेटी मुन्नी की शादी 13 मई 2019 को थाना टांडा के मंगूपुरा गांव निवासी सुरेश के साथ की थी। जीवेंदर सिंह ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज में सब कुछ दिया था। बीती रात उसकी बेटी मुन्नी का शव उसके कमरे में पड़ा मिला। आसपास के लोगों ने मुन्नी के परिवार वालों को इसकी सूचना दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा उनकी बेटी मृत अवस्था में सोफे पर पड़ी है और उसके गले पर निशान हैं।
पति, सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता की ओर से पति सुरेश उसके पिता राम अवतार और उसकी मां तीन लोगों के खिलाफ थाना टांडा में मामला दर्ज किया गया है।
क्या कहती है पुलिस
सीओ टांडा विद्या किशोर शर्मा ने बताया कि विवाहिता की हत्या कारण नहीं पता चल पाया है। गांव वालों ने बताया कि फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है। गांव के प्रधान द्वारा भी बताया गया जब मैं मौके पर आया तो यह सोफे पर पड़ी थी। जांच के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे उसपर कार्रवाई की जाएगी।