Home स्वास्थ स्वास्थ : अपेंडिक्स के दर्द से राहत पाने के घरेलू उपाय

स्वास्थ : अपेंडिक्स के दर्द से राहत पाने के घरेलू उपाय

77
0

अपेंडिक्स पेट में होने वाली सबसे गंभीर बीमारी होती है। अगर इसमें इंफैक्शन हो जाए तो कई बार तो इलाज में लापरवाही के कारण यह विल्कुल फट भी सकता है। जिससे पेट को भी बहुत ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है।

इसीलिए डॉक्टर ऑपरेशन करने की भी सलाह अवश्य देते हैं। तो आइये जानते है इस परेशानी को दूर करने के लिए कुछ आसान घरेलू नुस्खे..

1 एलोवीरा जूस का रोजाना सेवन करने से आँतों में जमा गंदगी विल्कुल साफ होनी शुरू हो जाती है।

2 खाना खाने से पहले टमाटर के साथ अदरक और सेंधा नमक लगाकर खाएं।

3 कच्चा दूध पीने से परहेज करें. उबले हुए दूध को ठंड़ा करके पीने से बहुत लाभ होता है।

4 अपेंडिक्स के दर्द से राहत पाने के लिए अदरक वाली चाय का सेवन अवश्य करें।.

5 खट्टे और मसालेदार खाने से विकुल परहेज करें।

6 सुबह खाली पेट रोजाना 2-3 कलीया लहसुन की खाने से राहत मिलता है।

7 रोजाना सुबह खाना खाने से पहले 2-3 पत्ते तुलसी का सेवन करने से लाभ मिलता है।

8 छाछ में काला नमक मिलाकर खाने से फायदा होता है।