Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें 40 साल के शख्स ने नाबालिग को आधार कार्ड में 18 साल...

40 साल के शख्स ने नाबालिग को आधार कार्ड में 18 साल की दिखाकर किया निकाह, गिरफ्तार…

86
0

चंडीगढ़। तीन बच्चों के बाप ने शादीशुदा होते हुए भी एक नाबालिग लड़की से शादी कर ली। उसने नाबालिग लड़की का फर्जी आधार कार्ड बनवाया, जिसमें लड़की की उम्र 18 साल दिखाई और फिर निकाह कर लिया। लड़की के घरवालों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने जब इस लड़की के दस्तावेज जांचे तो पता चला कि वह लड़की तो 16 साल की है। जिसके बाद ​पुलिस ने बताया कि शख्स ने पहली पत्नी के होते हुए दूसरा निकाह किया, वह भी नाबालिग लड़की से। उस शख्स ने नाबालिग लड़की के आधार कार्ड में उसकी डेट ऑफ बर्थ बदलवा दी और सबूत के तौर पर वही आधारकार्ड हाईकोर्ट में भी पहुंचा दिया। जिसके चलते किसी को लड़की के नाबालिग होने का संदेह नहीं हुआ।

शख्स का नाम आसिफ है। आसिफ ने न सिर्फ नाबालिग लड़की को अपनी दूसरी बीवी बना लिया, बल्कि उस नाबालिग लड़की के घरवालों के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में भी चला गया। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में आसिफ ने कहा कि लड़की के घरवालों से उसे जान का खतरा है, इसलिए सुरक्षा मुहैया कराई जाए। जिसके बाद यह मामला मनीमाजरा थाने की पुलिस के पास पहुंचा। वहां, लड़की के घरवाले भी आसिफ के खिलाफ शिकायत करने पहुंच गए।

पुलिस ने जांच की तो पोल खुली

जिसके बाद पुलिस ने जब लड़की के अन्य डॉक्यूमेंट्स की जांच-पड़ताल की तो आसिफ की पोल खुल गई। आसिफ ने लड़की के आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ बढ़वाकर लड़की को 18 साल का दिखाया था, ऐसा करके उसने हाईकोर्ट को भी गुमराह किया।

40 साल है आसिफ की उम्र, जबकि लड़की 16 साल की

मनीमाजरा थाने की एसएचओ जसविंदर कौर ने बताया कि आसिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। आसिफ 40 साल का है और उसने 16 साल की लड़की को फंसाकर उससे निकाह किया था। आसिफ के तीन बच्चे भी हैं।