Home मनोरंजन कैसे हुई थी अमिताभ की एक्टिंग की शुरुआत? केबीसी में बिग बी...

कैसे हुई थी अमिताभ की एक्टिंग की शुरुआत? केबीसी में बिग बी ने बताया

74
0

केबीसी सीजन 11 में चंडीगढ़ के स्टूडेंट आकाश गर्ग ने 12 लाख 50 हजार रूपए जीतने में कामयाबी पाई. वे 25 लाख के सवाल पर दो लाइफलाइन लेने के बाद भी कॉन्फिडेंट नहीं थे. इसी के चलते उन्होंने इस सवाल पर क्विट कर दिया और वे 12 लाख 25 हजार जीतने में कामयाब रहे. खास बात ये है कि 25 लाख के सवाल पर एक्सपर्ट भी काफी कंफ्यूज नजर आए और एक्सपर्ट के तौर पर शो में शामिल हुईं ऋचा अनिरूद्ध किसी प्रकार से आकाश की मदद नहीं कर पाईं. इसके बाद ही उन्होंने फिफ्टी-फिफ्टी लाइफलाइन का इस्तेमाल किया लेकिन इसके बाद भी वे 25 लाख के सवाल को लेकर श्योर नहीं हो पाए थे.

शो के दौरान आकाश ने अमिताभ से पूछा कि उन्होंने कब सोचा था कि उन्हें एक्टर ही बनना है? अमिताभ ने इस सवाल के जवाब में कहा कि ‘मैंने कभी ऐसे सोचा नहीं था कि मुझे एक्टर ही बनना है लेकिन चीज़ें होती चली गईं. जेफरी केंडल एक थियेटर ग्रुप चलाते थे. केंडल जेनिफर केंडल के पिता थे जिन्होंने शशि कपूर से शादी की थी. वे एक बार नैनीताल आए थे और उन्होंने केंडल कप फॉर ड्रैमेटिक्स शुरु किया था जो साल के बेस्ट एक्टर को मिलता था. शेरवुड कॉलेज में पढ़ते हुए सेकेंड इयर में मुझे ये अवॉर्ड मिला था.’

अमिताभ ने सुनाई अपनी अभिनय की यात्रा

उन्होंने आगे कहा कि ‘उसके बाद मैं कलकत्ता चला गया. कुछ समय बाद मेरे भाई ने कहा था कि मुझे एक्टिंग के लिए कोशिश करनी चाहिए. शशि कपूर ने भी हमारी काफी मदद की थी और मुझे गर्व है कि उनसे गाइडेन्स लेने के बाद मैं उनके समक्ष रोल्स कर पाया था. तो मैंने कुछ प्लान नहीं किया था और आज भी मुझे फिल्मों में रोल मिल जाते हैं तो मैं कर लेता हूं. ये मेरा सौभाग्य है कि लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया है.’ 

गौरतलब है कि केबीसी सीजन 11 में अब तक तीन लोग करोड़पति बन चुके हैं. हालांकि कोई भी कंटेस्टेंट अब तक 7 करोड़ की ईनामी राशि नहीं जीत पाया है.