Home समाचार ब्रह्मोस का निशाना अचूक, पलक झपकते ही 300 KM दूर दुश्मन को...

ब्रह्मोस का निशाना अचूक, पलक झपकते ही 300 KM दूर दुश्मन को नष्ट करने में सक्षम

74
0

इंडियन एयरफोर्स ने अंडमान निकोबार में सतह से सतह पर मार करने वाली दो ब्रह्मोस मिसाइल दागे. दोनों मिसाइलों ने 300 किलोमीटर दूर निशाने पर सटीक वार किया. एयरफोर्स की तरफ से 21 और 22 अक्टूबर अंडमान निकोबार द्वीप समूह के ट्रैक द्वीप में ये मिसाइलें दागी गईं.

ये दोनों मिसाइलें की टेस्टिंग रूटीन ऑपरेश्नल ट्रेनिंग का हिस्सा है, जिसे एयरफोर्स द्वारा नियमित समय पर किया जाता है. इससे पहले 30 सितंबर को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा तट से जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया.