Home छत्तीसगढ़ Fengshui Tips: मान-सम्मान चाहिए तो अपनाएं ये आसान उपाय

Fengshui Tips: मान-सम्मान चाहिए तो अपनाएं ये आसान उपाय

64
0

फेंगशुई के उपाय भी ख्‍याति, पहचान और सम्‍मान में कारगर साबित होते हैं. छोटे-छोटे उपायों को करते हुए ना केवल व्‍यापार में सफलता पाई जा सकती है बल्‍कि प्रसिद्धि एवं सम्‍मान भी बढ़ जाता है. जानिए, वे उपाय जो दिलाते हैं ख्‍याति और सम्‍मान.

1. दक्षिण दिशा में प्रतिदिन संध्या के समय लाल प्रकाश देने वाला बल्ब जलाएं. यदि यह बल्ब लकड़ी के टेबल लैंप में लगा हो तो और भी उत्तम है. प्रसिद्धि प्राप्त करने के लिए यह प्रभावी उपाय है.

2. घर अथवा कार्यालय की दक्षिण दिशा वाले भाग में नौ लाल मोमबत्तियां आयत के आकार में लगाने से ख्याति बढ़ती है.

3. घर या दफ्तर की दक्षिण दिशा में लाल रंग का फर्नीचर, पर्दे और तस्वीरों का प्रयोग उत्तम फल देता है.

4. घर या कार्यालय की दक्षिण दिशा में नौ रॉड वाला लकड़ी का बना विंड चाइम लटकाना शुभ रहता है.

5. दक्षिण दिशा में जल स्रोत्र, जल या इससे सम्बंधित चित्र नहीं होने चाहिए. ये ख्याति में बाधा डालते हैं.

6. कार्यालय की मेज पर उसके दक्षिणी भाग में एक क्रिस्टल ग्लोब रखने से व्यापार की ख्याति एवं प्रसार की संभावना बढ़ती हैं.

7. कार्यालय की मेज पर एक ड्रैगन की मूर्ति रखें जिसकी कमर पर बैठे हुए कछुए की मूर्ति हो. इससे आपको लोगों से मदद भी मिलेगी और विरोधियों पर विजय भी प्राप्त होगी.

8. संस्था अथवा फर्म की ख्याति बढ़ाने के लिए कार्यालय के दक्षिण दिशा वाले भाग में अपनी संस्था अथवा फर्म आदि का नाम हल्के हरे रंग की पृष्ठभूमि पर लाल अक्षरों से लिखवाकर टांगें.

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा. इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.