Home छत्तीसगढ़ श्री भूपेश बघेल : 25 सौ मं धान खरीदे बर केंद्र सरकार...

श्री भूपेश बघेल : 25 सौ मं धान खरीदे बर केंद्र सरकार अड़ंगा लगात हे, सब किसान लिखव चिट्ठी…

72
0

पूरा प्रदेश मं मंदी के दौर चलत हे, लेकिन छग प्रदेश मं मंदी नई हे, हमन 2500 रुपया क्विंटल मं धान खरीदे के वादा करे हन अऊ खरीदबो, लेकिन एमां एक ठन अड़ंगा लगा दे हे केंद्र के सरकार ह। केंद्र सरकार आदेश जारी करे हे कि किसान मन ल बोनस दे हे मं सेंट्रल पुल मं अनाज नई खरीदे। एकर बर केंद्र सरकार के मंत्री से भेंट करे रहें, नियम ल शिथिल करे बर कहें। प्रधानमंत्री ल चिट्‌ठी लिखके समय मांगे हन। लेकिन एकर बर सब किसान मन ल प्रधानमंत्री ल चिट्‌ठी लिखेबर लागही। काबर कि बिना रोय तो महतारी घला ह लइका ल दूध नई पियावय। गांव के सब किसान चिट्‌ठी लिखा व प्रधानमंत्री ल भेजा। 

ये बातें सीएम भूपेश बघेल ने जिला मुख्यालय में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कार्यक्रम में कही। सीएम श्री बघेल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए संकल्पित रहे। उन्होंने बारडाेली में किसान आंदोलन किया।  भूमिहीन होने के बाद भी किसान झुके नहीं, देश की आजादी के बाद सरदार पटेल ने ऐसे किसानों को उनकी जमीन भी वापस दिलाई। भाजपा पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए श्री बघेल ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा गुजरात में स्थापित की जा रही है, वह चीन से मंगाई गई है। जांजगीर में छग में बनी मूर्ति समाज के चंदा, खून, पसीना लगा है, इस मूर्ति से भावनाएं जुड़ी हैं। यह स्वदेशी मूर्ति है। उन्होंने कहा कि यदि पटेल को मानते हो तो उनके द्वारा किए गए समझौता को मानिए, उनके बताए रास्ते पर चलिए। कार्यक्रम में पूर्व सांसद रामाधार कश्यप, पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, विधायक रामकुमार यादव मीैजूद थे। 

सहित कंाग्रेसी और कुर्मी क्षत्रिय समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इससे पहले स्वागत भाषण कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने दिया।