Home छत्तीसगढ़ हमेशा खौलता रहता है इस नदी का पानी, लोग आज तक थे...

हमेशा खौलता रहता है इस नदी का पानी, लोग आज तक थे इससे अनजान, गिर गए तो मिनटों में पक जाएगा आपका शरीर

81
0

नदी किनारे बैठना बहुत ही अच्छा लगता है. लेकिन क्या आपने किसी ऐसी नदी के बारे में सुना है जिसका पानी हमेशा उबलता रहता है. दक्षिण अमेरिका के पेरू के जंगलों में एक ऐसी नदी है, जिसके पानी का तापमान 50 से 90 डिग्री सेल्सियस रहता है. कई बार तो तापमान 100 डिग्री से ऊपर पहुंच जाता है.

यह नदी 25 मीटर चौड़ी और 6 मीटर गहरी है. इस नदी में गिरने से कई जानवरों की मृत्यु भी हो गई है. अगर आप 1 सेकेंड से भी कम समय के लिए इस नदी के पानी में अपना हाथ डालते हैं तो गहरे घाव हो सकते हैं. इस तरह के पानी के स्रोत की कल्पना ज्वालामुखी के पास वाले इलाकों में की जाती है.

अमेजन बेसिन में एक सक्रिय ज्वालामुखी से 400 मील दूरी पर स्थित इस नदी के बारे में 1930 से पहले तक कोई नहीं जानता था. 2011 में सरकारी तौर पर इसकी पुष्टि की गई.

स्थानीय निवासी इसे समय शनय टिम्पिश्का के नाम से जानते हैं, जिसका अर्थ है सूरज की गर्मी से उबलने वाली नदी. स्थानीय लोगों और शोधकर्ताओं के अलावा ज्यादातर लोग इस नदी के बारे में कुछ नहीं जानते हैं.