Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : दोस्त को ढूंढ रहे थे युवक और शरारती तत्वों ने...

छत्तीसगढ़ : दोस्त को ढूंढ रहे थे युवक और शरारती तत्वों ने बाइक में लगा दी आग

59
0

। मोहल्ले के दोस्त को सिरगिट्टी के सरदार मोहल्ले में ढूंढने गए युवक की बाइक पर शरारती तत्वों ने आग लगा दी, जिससे उसकी बाइक जलकर खाक हो गई। इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। सिरगिट्टी निवासी दुर्गेश साहू पिता कृष्ण कुमार साहू (18) शुक्रवार की रात करीब 11 बजे अपनी बाइक क्रमांक सीजी 10 एएन 7343 से अपने दोस्त दीपक साहू को खोजने निकला था। इस बीच पता चला कि वह सरदार मोहल्ले की ओर गया है। इस पर वह अपनी बाइक लेकर सरदार मोहल्ले पहुंच गया। उसके साथ उसका दूसरा दोस्त गणेश यादव भी था। इस बीच उसने अपनी बाइक को कलेश्वरी केंवट की दुकान के पास खड़ी की।

फिर वह गणेश के साथ पैदल अंदर बस्ती की तरफ निकल गया। इस दौरान उन्हें दीपक साहू मिल गया। फिर महज 10 मिनट के भीतर तीनों पैदल चौक में रखी अपनी बाइक के पास पहुंचे। तब पता चला कि उनकी बाइक में आग लगा दी गई है और बाइक धू-धूकर जल रही है।

पूछताछ में उन्हें पता चला कि गैंग खोली चर्च के पास रहने वाला आरोपित विष्णु जाल पिता विदेशी जाल (22) व सरदार मोहल्ले के ही विकास गोंड पिता राजू गोंड (25) ने उनकी बाइक में आग लगाई है। इस दौरान उन्हें दौड़ाने की कोशिश भी की। लेकिन, दोनों युवक भाग निकले।

बाद में इस घटना की सूचना थाने में दी गई। पुलिस मामले में आगजनी का अपराध दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। महज तीन घंटे के भीतर थाना प्रभारी शांत कुमार साहू व उनकी टीम ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।