Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : मंडी में घंटेभर प्रशासन ने बनाया बंधक विरोध के बाद...

छत्तीसगढ़ : मंडी में घंटेभर प्रशासन ने बनाया बंधक विरोध के बाद किसानों को जाने दिया…

79
0

अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा राज्य कमेटी के नेतृत्व में सोमवार को सुबह 10 बजे मंडी प्रांगण से अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान राजभवन रायपुर के लिए रवाना हुए। वे मंगलवार को दोपहर 2 बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे। 


पदयात्रा शुरू होते ही स्थानीय प्रशासन ने पदयात्रियों को मंडी गेट बंद कर रोक दिया था। भारी विरोध के बाद प्रशासन ने एक घंटे बाद किसानों को जाने दिया। पदयात्रा में किसान सभा के उपाध्यक्ष मदन लाल साहू, राज्य सचिव तेजराम 
विद्रोही, जागेश्वर (जुगनू) चंद्राकर, सोमनाथ साहू, दिनेश कुमार, बिसाहूराम, मदन लाल, लुमश राम, मोहन लाल, खेमलाल साहू, फलेश्वर यादव, तुलसीराम ने कहा कि 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पदयात्रा की जा रही है। सभी मुद्दों सरकार तक अपनी बात पहुंचाने तथा त्वरित कार्रवाई के लिए पदयात्रा करते हुए किसान राजभवन पहुंचेंगे। 

पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व घोषणा के मुताबिक प्रमुख मांगों में यह भी है कि नगर के राइस मिल ने अंचल के किसानों का मंडी प्रांगण में 45 लाख का भुगतान 3 महीने से रोक दिया है। धान खरीदी के समय बकायदा उक्त राइस मिल ने सभी किसानों को चेक दिया था। लेकिन खाता में राशि नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गया था। अपनी उपज की राशि लेने अब तक किसान भटक रहे हैं। दीपावली में भी इन किसानों को एक भी पैसा नहीं मिला।  किसानों को उनके उपज की राशि दिलाने में कृषि उपज मंडी प्रशासन भी कोई सहयोग नहीं कर रहा है। इसको लेकर भी किसानों में आक्रोश है।