Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : शुक्ला मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल के प्रबंधक और डॉक्टर के खिलाफ...

राजनांदगांव : शुक्ला मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल के प्रबंधक और डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जाने क्या है मामला

45
0

राजनांदगांव। शुक्ला मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल में लापरवाही के कारण हुई युवक की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधक चमन निषाद और डॉक्टर प्रतिक कौशिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 420, 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में जांच रिपोर्ट और मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही करेगी। बता दें कि बेलगांव निवासी पुलकेश साहू को इलाज के लिए शुक्ला मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के कारण युवक की मौत हो गयी थी। युवक की मौत के बाद परिजनों ने इस मामले की शिकायत एसडीएम से की थी और एसडीएम ने जांच के बाद मामले की रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी थी। एसडीएम द्वारा की गयी जांच में युवक की मौत का कारण और अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई कई लापरवाहियां सामने आई थी। इसके बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।