Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ – रायपुर से सटे भरेंगाभाठा में भूख से तीन गायों की...

छत्तीसगढ़ – रायपुर से सटे भरेंगाभाठा में भूख से तीन गायों की मौत, तीन की हालत गंभीर…

71
0

प्रदेश में भूख से गायों की मौत का मामला फिर से एक बार सामने आया है। रायपुर से सटे भरेंगाभाठा में 3 गायों की भूख से मौत हो गई, जबकि तीन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

भरेंगाभाठा गांव के पास एनआईटी का नया कैंपस बन रहा है। नए कैंपस से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर एनआईटी का आवासीय परिसर प्रस्तावित है। फिलहाल आवासीय परिसर के लिए चिन्हित जगह के चारों ओर बाउंड्रीवाल और गेट लगाकर छोड़ दिया गया है। भरेंगाभाठा गांव के लोगों ने फसलों को बचाने एनआईटी के आवासीय कैंपस में 4 दर्जन से अधिक गायों को बंद कर रखा था। बताया जा रहा है कि भूख के कारण इन गायों की मौत हुई है।

चारा-पानी की नहीं थी व्यवस्था

एनआईटी कैंपस में फिलहाल 4 दर्जन से अधिक गायें बंद हैं, लेकिन यहां इनके चारा-पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। स्थानीय निवासी जेठूराम सोनवानी ने गायों की मौत के लिए गांव की सरपंच को जिम्मेदार ठहराया है। सोनवानी ने बताया कि सरपंच ने तय किया था कि गायों के चारा-पानी की व्यवस्था गांव वाले करेंगे। इसके लिए सभी गांव वालों से उसने 100 से 200 रुपए के हिसाब से पैसे भी वसूले, लेकिन गायों के चारा-पानी की व्यवस्था नहीं की गई। गांव वालों ने बताया कि बाहर के लोग इन पशुओं को ट्रकों में भरकर लाते हैं और रात में इस इलाके में छोड़ देते हैं।


जिला चिकित्सालय में चल रहा इलाज

गायों की मौत की खबर के बाद सबसे पहले उल्वा केंद्र के वेटनरी फील्ड अफसर बाइक से यहां पहुंचे। उन्होंने गंभीर गायों को ड्रिप लगाया साथ ही पशु चिकित्सालय को सूचना दी। बाद में राजधानी के पंडरी स्थित पशु चिकित्सालय की रेस्क्यू टीम ने 3 गायों को गंभीर हालत में भर्ती किया, जहां फिलहाल इनका इलाज चल रहा है।