Home छत्तीसगढ़ सोना-चांदी दोनों धड़ाम, सस्ते में खरीदने का मौका…

सोना-चांदी दोनों धड़ाम, सस्ते में खरीदने का मौका…

131
0

बीते हफ्ते सोना और चांदी के रेट में भारी गिरावट दर्ज की गई। जहां सोना कंरीब 815 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हुआ वहीं चांदी तो 2650 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई। जानकारों का मानना है कि अगर कोई सोना और चांदी में निवेश करना चाहता है तो उसे रेट के इस स्तर पर थोड़ा-थोड़ा निवेश शुरू कर देना चाहिए। वैसे भी यह एक में काफी रेट में तेज गिरावट है, जिसका फायदा उठाया जा सकता है।

क्या है रेट में गिरावट का कारण

जानकारों के अनुसार अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर का अंत होता लग रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही दोनों देश समझौते पर दस्तखत कर सकते हैं। ऐसा होते ही सोने में निवेश घटने लगेगा। ग्लोबल निवेशक फिर से इक्विटी या कारोबार में निवेश शुरू कर देंगे। ऐसा होते ही सोने और चांदी का रेट कम हो जाएगा। ऐसे में जानकारों की राय है कि जैसे जैसे गोल्ड और सिल्वर का रेट कम होता जाए, लोगों को इसमें खरीदारी करनी चाहिए। बाद में जब इसका रेट बढ़ेगा, उस वक्त इसे बेच कर मुनाफा कमाया जा सकता है।

आइये अब जानते हैं कि बीते हफ्ते सोना और चांदी में कितना आया अंतरएक हफ्ते में आया अंतर

-सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 815 रुपये घटे रेट

-सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 815 रुपये घटे रेट
-चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 2650 रुपये घटे दाम
-चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 2766 रुपये घटे दाम
-सिक्का लिवाली प्रति इकाई : कोई अंतर नहीं
-सिक्का बिकवाली प्रति इकाई : 10 रुपये घटे दाम
-गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 100 रुपये घटे दाम

जानिए शनिवार के रेट

-सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 39,270 रुपये
-सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 39,100 रुपये
-चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 45,450 रुपये
-चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 43,872 रुपये
-सिक्का लिवाली प्रति इकाई : 910 रुपये
-सिक्का बिकवाली प्रति इकाई : 920 रुपये
-गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 30,200 रुपये

जानिए सोमवार के रेट

-सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 40,085 रुपये
-सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 39,915 रुपये
-चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 48,100 रुपये
-चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 46,638 रुपये
-सिक्का लिवाली प्रति इकाई : 920 रुपये
-सिक्का बिकवाली प्रति इकाई : 930 रुपये
-गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 30,300 रुपये