Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : Raipur Airport बना गैराज, खराबी के कारण यहां खड़े हैं...

छत्तीसगढ़ : Raipur Airport बना गैराज, खराबी के कारण यहां खड़े हैं तीन विमान

67
0

स्वामी विवेकानंद विमानतल इन दिनों खराब फ्लाइटों के खड़े रहने से गैराज बनता जा रहा है। बीते सवा चार सालों से खड़े हुए बांग्लादेशी फ्लाइट के साथ अब बीते छह दिनों में रायपुर विमानतल में इंजन की खराबी के चलते दो अन्य फ्लाइटें भी खड़ी हैं। पहली फ्लाइट एयर इंडिया की भुवनेश्वर से मुंबई जाने वाली बीते आठ नवंबर से खड़ी है और दूसरी फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस की रायपुर-कोलकाता में भी इंजन की खराबी आने से मंगलवार को यह फ्लाइट रायपुर विमानतल में ही ग्राउंड करनी पड़ी।

विमानन अधिकारियों का कहना है कि बांग्लादेशी फ्लाइट के बारे में रायपुर अथॉरिटी ने अपने मुख्यालय में भी जानकारी दे दी है और डीजीसीए के एक्शन का इंतजार है। एयर इंडिया की फ्लाइट का कल बदलेगा इंजन विमानन अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों इंजन में आग लगने से खराब हुई एयर इंडिया के फ्लाइट की खराबी पकड़ में आ गई है।

इसके लिए बकायदा 15 नवंबर को नया इंजन आ रहा है और इसमें लगाया जाएगा। विमानन अधिकारियों का कहना है कि इसके बाद यह फ्लाइट दोबारा उड़ान भरने लगेगी। इस फ्लाइट को बनाने पांच सदस्यीय टीम लगी हुई है।

मंगलवार को 3242 यात्रियों ने भरी उड़ान रायपुर विमानतल से इन दिनों उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। दस नवंबर को रिकार्ड 3251 यात्रियों के उड़ान भरने के बाद मंगलवार 12 नवंबर को 27 उड़ानों से 3242 यात्रियों ने उड़ान भरी।

बताया जा रहा है कि फ्लाइट कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ ही यात्री सुविधाओं में हो रहे इजाफे के कारण रायपुर विमानतल से उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में रायपुर विमानतल में यात्रियों की सुविधाओं में और इजाफा करने की तैयारी है।