Home छत्तीसगढ़ जानिए! शादी के समय पति पत्नी की उम्र में कितना अंतर होना...

जानिए! शादी के समय पति पत्नी की उम्र में कितना अंतर होना चाहिए?

152
0

शादी एक पवित्र रिश्ता होता है, जो दो दिलों से होते हुए दो परिवारों को आपस में जोड़ता है. यदि पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे को आपस में अच्छी तरह समझ नहीं पाए तो बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

पति-पत्नी की उम्र में शादी के समय निश्चित अंतर का न होना भी इस समस्या का कारण बनता हैं. शादी के रिश्ते को सही ढंग से निभाने के लिए आपस में सहयोग, साझेदारी की अवश्यकता होती है, यह साझेदारी तब ही बन पाती है.

जब शादी वाले जोड़े की उम्र में खास अंतर ना हो. यदि उनकी उम्र का अंतर ज्यादा होगा तो उनके मन और विचार आपस में नहीं मिल पाएंगे, जो परेशानी का कारण बन सकता हैं.

शादी के समय लड़का और लड़की में कम से कम 3 से 4 साल का अंतर होना चाहिए, तभी दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझेंगे और उनके विचार मिलेंगे. जहां तक संभव हो लड़की की उम्र लड़के से 3 से 4 वर्ष कम ही होनी चाहिए.