Home लाइफस्टाइल दुनिया के वो मशहूर सितारे जो बेहतर सेहत के लिए पीते हैं...

दुनिया के वो मशहूर सितारे जो बेहतर सेहत के लिए पीते हैं अपना ही यूरिन…

118
0

सेलेब्रिटीज अक्सर अपनी लाइफस्टाइल के चलते चर्चा में हैं लेकिन कई बार ये सेलेब्स ऐसी अजीबोगरीब चीजें करते हैं जो आम इंसान के लिए समझ पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक ट्रेंड है बेहतर सेहत के लिए अपने ही यूरिन को पीना. जानिए ऐसे सेलेब्स के बारे में जो स्वास्थ्य के लिए अपने यूरिन को भी पी सकते हैं.

इंस्टाग्राम पर यूरिन पीने की वीडियो डालने के अलावा साल 1994 में मेडौना ने डेविड लेटरमैन के शो पर बात करते हुए कहा था कि वे अपने ही पैरों को ठीक करने के लिए अपने पैरों पर यूरिन करती हैं.

इंग्लैंड की बीते दौर की एक्ट्रेस सारा मिल्स ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि वे पिछले 30 सालों से अपना यूरिन पी रही हैं ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर किया जा सके.पीएम मोदी के साथ एक एपिसोड में नजर आ चुके बीयर ग्रिल्स भी अपने शो पर दिखाते हैं कि कैसे कठिन परिस्थितियों में अपने आपको बचाया जा सकता है और हर उस चीज से अपने आपको जिंदा रखने के लिए कोशिश करते हैं जो उन हालातों में मौजूद होती है. वे अपने शो मैन vs वाइल्ड में अपना यूरिन कई बार पीते हुए देखे गए हैं.

साल 2013 में मशहूर पॉप सिंगर केशा ने एमटीवी की डॉक्यूमेंट्री केशा: माई क्रेजी ब्युटीफुल लाइफ में अपना खुद का यूरिन पिया था. इस शो के दौरान वे अपनी सेहत के साथ प्रयोग करना चाहती थी और इसलिए उन्होंने ऐसा करने का फैसला किया था.