Home छत्तीसगढ़ भाई बहन करते है एक दूसरे से शादी, अनोखी प्रथा…

भाई बहन करते है एक दूसरे से शादी, अनोखी प्रथा…

118
0

हमारी ये दुनिया बहुत बड़ी है और इस दुनिया में कुछ ऐसी जगहें भी है जिनके बारे में आज से पहले ना सुना ही होगा और ना पढ़ा होगा। ये जगहें दुनिया की बहुत ही अलग और अजीब होती है जिनके बारे में जानने के बाद भी उन पर विश्वास करना आसान नहीं होता है।

आज हम भी आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे है जो बहुत ही अलग और अजीब है।हमारी इस दुनिया में हर जगह शादी के अनेकों रीति रिवाज है उनमें से कुछ ऐसे रिवाज या परम्पराएं है जिनके बारे में जानने के बाद हमें हैरानी होती है हालांकि वहां के लोग लाखों सालों से चल रही परम्पराओं की वजह से उन्हें निभाते आ रहे है

भारत एक बहुत बड़ा देश है, जिसमें आज कई अलग-अलग तरह के विचित्र रिवाज़ हैं जो वर्ल्ड की परंपराओं पर हावी हैं। भारत का प्रत्येक क्षेत्र अपने अलग-अलग रीति-रिवाजों के लिए जाना जाता है। आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताते हैं जहाँ एक खास रास्ता है,

और इसके तहत भाई-बहनों की शादी होती है। छत्तीसगढ़ में धुर्वे आदिवासी समाज है, जहां यह परंपरा निभाई जाती है। कंगारघट्टी से घिरे छत्तीसगढ़ में रहने वाले लोग बेटे और बेटियों की शादी में करवा देते,

बल्कि गवाह के रूप में पानी पीते हैं इस समाज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा यह है कि मामा के बेटे की बेटी (मैमरे की फुफेरी बहन) अपनी बेटी की शादी यहां करती है। इसके अलावा, यदि कोई ऐसा करने से इनकार करता है, तो जुर्माना लगाया जाता है।