आज हम आपको भारत के सबसे महंगे स्कूल के बारे में बताने वाले हैं जिसकी कीमत सुनकर आपके कानों से खून टपकने लगेगा तो जानिए ?
आजकल स्कूल एक अच्छा बिजनेस हो गया है जिसमें बच्चों से लाखों रुपए की फीस वसूली जाती है, आज हम आपको उन स्कूलों के बारे में बताने वाले हैं जहां लाखों की फीस ली जाती हैं।
1 सिंधिया स्कूल ग्वालियर की बात करें तो यहां पर 8 से 9 लाख रुपए की फीस लगती हैं, यह स्कूल 1897 में स्थापित करी गई थी , इस स्कूल में कई महान हस्तियां जैसे मुकेश अंबानी सलमान खान जैसे धुरंधर भी पढ़े हुए हैं।
2 वुडस्टॉक स्कूल उत्तराखंड की इस स्कूल की बात करें तो यहां पर 12वीं की पढ़ाई करने के लिए आपको साल में 1600000 रुपए की फीस चुकानी पड़ेगी, यह उत्तराखंड के मसूरी में है इस स्कूल में इस्टैब्लिशमेंट की फीस भी 400000 रूपये हैं।
3 मर्सिडीज बेंज इंटरनेशनल स्कूल पुणे की बात करें तो यहां पर 1600000 रुपए की फीस होती है, इसस्कूल में बच्चे कम हो लेकिन टीचर काफी ज्यादा होता है जो सभी पर अच्छे से ध्यान देते हैं।