Home छत्तीसगढ़ ‘गदर’ में Sunny Deol के बेटे का रोल किया था, 18 साल...

‘गदर’ में Sunny Deol के बेटे का रोल किया था, 18 साल बाद इतना बदल गया यह बच्चा…

75
0

Sunny Deol की फिल्म ‘गदर- एक प्रेम कथा’ साल 2001 में रिलीज हुई थी। फिल्म को 18 साल हो गए हैं लेकिन इस फिल्म में उनकी अदाकारी को आज भी याद किया जाता है। अभिनेत्री अमीषा पटेल की भी बेहतरीन फिल्मों में से यह एक है। इस फिल्म को याद करते हुए फिल्म में सनी देओल के बेटे का किरदार निभाने वाले बच्चे की भी याद आ जाती है। इस बच्चे का नाम है उत्कर्ष शर्मा। यह बच्चा फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा का बेटा है। मासूम उत्कर्ष की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था। साल 1994 में जन्में उत्कर्ष इस फिल्म के समय 7 साल के थे।साल 2004 में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में उत्कर्ष ने ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ में जूनियर कुणालजीत सिंह का रोल किया था। अब उत्कर्ष 25 साल के हो गए हैं। देखिए 18 सालों में वह देखिए कितना बदल गए हैं। एडल्ट और लीड एक्टर के रूप में उन्होंने एक्शन थ्रिलर फिल्म जीनियरस से डेब्यू किया था।

बता दें कि उत्कर्ष ने चैपमैन यूनिवर्सिटी यूएसए से फाइन आर्ट्स इन प्रोडक्शन एंड डायरेक्शन में बैचलर किया और ली स्ट्रैसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से मेथड नॉन एक्टिंग में पढ़ाई की।

गदर में चरणजीत के रूप में किरदार निभाने के बाद उत्कर्ष ने साल 2018 में फिल्म जीनियर से डेब्यू किया जिसमें उनकी को-स्टार इशिता चौहान थी। इस फिल्म को उनके पिता अनिल शर्मा ने ही डायरेक्ट की थी। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मिथुन चक्रवर्ती भी थे। हालांकि यह फिल्म कमर्शियली फ्लॉप थी।