बिहार के विक्रमगंज इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां सेना में तैनात जवान ने चलती कार में अपनी पत्नी और साली की गोली मारकर हत्या कर दी। साली डिंपल और पत्नी दामिनी शर्मा के रूप में शिनाख्त हुई है। इस दौरान जब कार चला रहे चचेरे ससुर मिथिलेश ने विरोध किया तो उनको भी जान से मारने की धमकी दी। जैसे-तैसे वह फौजी के बड़े बेटे को बाहर लेकर निकला और शोर मचाना शुरू कर दिया। इतने ही देर में फौजी ने खुद को भी गोली मार ली।डिप्रेशन में था जवान
जानकारी के मुताबिक मृतक जवान अपनी साली की शादी में शामिल होने आया था। इस दौरान उसे डेंगू हो गया और डेंगू के कारण उसका मानसिक संतुलन खराब हो गया। उसे लग रहा था कि कोई उसे मारने की कोशिश कर रहा है। इसी कारण दवा भी नहीं खाता था। उसे हमेशा यही लगता था कि कोई उसे जहर देकर मार देगा। इसके बाद उसे डॉक्टर को दिखाने के लिए उसके चचेरे ससुर, पत्नी, साली और बच्चों के साथ पटना जा रहे थे।
चलती कार में वारदात को दिया अंजाम
इसी दौरान उसने वारदात को अंजाम दिया। मृतक फौजी अपने ससुर और बेटों को भी गोली मार देता लेकिन उसकी पिस्टल में गोली फंस गई थी। फौजी के साढ़ू पवन कुमार के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। विष्णु साल 2009 में 7 बिहार बटालियन में बहाल हुआ था। एसडीपीओ मनोज पांडेय ने बताया कि डिप्रेशन के कारण फौजी ने घटना को अंजाम दिया है।
इलाज के लिए डॉक्टर के पास जा रहा था जवान
वह कोतवाली पुलिस के साथ झड़प, दानापुर डीएसपी पर हमला और रांची पुलिस से मारपीट के मामलों में 4 बार जेल जा चुका है। ससुराल में डेंगू के मच्छर ने उसे काटा था, जिसके कारण वह नाराज ता। कार में बैठने के दौरान वह अपनी पत्नी से इसी बात पर बहस करने लगा। इसी बीच जब साली ने अपनी बड़ी बहन का साथ लेते हुए बोलना शुरू किया तो एक-एक कर दोनों को गोली मार दी और फिर खुद को गोली मार ली।