टैरिफ दरों में बदलाव टेलीकॉम ग्राहकों के लिए परेशानी बढ़ाने जा रहा है। 3 दिसम्बर से एयरटेल और वोडाफोन आइडिया अपने प्लान्स की कीमतों में बदलाव करने जा रही हैं। इसके बाद अब जियो भी अपने प्लान्स में बढ़ोतरी कर महंगे प्लान्स को उपलब्ध कराएगी। जियो 6 दिसम्बर से अपने नए टैरिफ प्लान्स को लागू कर देगी।
जियो ने घोषणा की है कि वह केवल अपने ऑल इन वन प्लान्स में ही बदलाव करेगी। बता दें कि जियो के ऑल इन वन प्लान्स फ्री कॉलिंग बंद करने के बाद जारी किए गए थे। जिनमें ग्राहकों को अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए फ्री मिनट्स दी जा रही हैं। जियो 6 दिसम्बर से नए टैरिफ प्लान्स पेश करेगी, लेकिन उसके पहले ही जियो के 336 दिनों वाले नए ऑफर ने तहलका मचा दिया है।
जियो का 336 दिनों वाला ऑफर
जियो ने ग्राहकों को महंगे डेटा और कॉलिंग प्लान्स से बचाने के लिए ऑफर पेश किया है। जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 1000 मिनट मुफ्त IUC कॉल के लिए मिलेंगी। जिनकी वैधता 84 दिनों की होगी। साथ ही ग्राहकों को प्रतिदिन का 2 जीबी मुफ्त डेटा और 100 मुफ्त SMS भी दिए जाएंगे। जियो के इस ऑफर की कीमत ₹1,776 रखी गई है। जिसमें ग्राहकों सब कुछ मुफ्त मिल जाएगा।
शिवसेना को कांग्रेस के समर्थन पर संजय निरुपम ने तोड़ा मौन, सोनिया गांधी से बोले
मिलेगा सब कुछ मुफ्त
गौर किया जाए तो जियो ने मौजूदा ₹444 वाले प्लान को 4 बार जोड़ कर ₹1,776 वाला ऑफर पेश किया है। जिसमें ग्राहकों को हर 84 दिनों के लिए 1000 मुफ्त IUC कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड जियो कॉलिंग मिलेगी। हर दिन 2 जीबी मुफ्त डेटा के साथ 100 मुफ्त sms और जियो ऐप्स कर सब्सक्रिप्शन मिलेंगे। अगर आप इस ऑफर को रिचार्ज कराते हैं तो आपको जियो में लंबे समय तक महंगे रिचार्ज से छुटकारा मिल जाएगा।