Home छत्तीसगढ़ आपने नागमणि की फिल्में तो खूब देखी होगी लेकिन नागमणि की यह...

आपने नागमणि की फिल्में तो खूब देखी होगी लेकिन नागमणि की यह सच्चाई नहीं जानते होंगे आप ?

91
0

आज इस आर्टिकल में मैं आपको नागमणि के बारे में बताने जा रहे हैं आप ही नागमणि की फिल्में तो बहुत देखी होंगी लेकिन आज जो इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं बातों की बारे में शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक प्रमुख ग्रंथ वृहत्ससंहिता में जो उल्लेख मिलता है उसके अनुसार संसार में मणिधारी नाग मौजूद हैं।

नागमणि जिसे सरमणि भी कहा जाता है यह एक विशेष सांप के सिक्के पर मौजूद होती है हालांकि ऐसे सांपों का मिलना बहुत ही दुर्लभ होता है और आज तक ऐसा सांप किसी ने नहीं देखा।

आपको बता दें कि शास्त्रों में यह भी कहा जाता है कि नागमणि की चमक कितनी तेज होती है कि यह रात में जहां भी रहती है वहां पर दिल की जैसे उजाला हो जाता है।

नागमणि मोर के कंठ के समान और अग्नि के समान चमकीली दिखती है, कहा यह भी जाता है कि नागमणि बहुत ही शक्तिशाली होती है और जो कोई एक बार इस मणि को छू ले उसमें वह शक्तियां आ जाती है।

आपको यह भी बता दी कि शास्त्रों में यह भी कहा जाता कि यह साफ जिस राज्य यदि क्षेत्र में मौजूद होता है उस राज्य में कभी भी कोई प्राकृतिक आपदा नहीं आती और वह बरसात से कभी भी वंचित नहीं रहते।