Home समाचार आज इस्लामिक देश भारत को क्यों पसंद करते हैं, मोदी ने बताया…

आज इस्लामिक देश भारत को क्यों पसंद करते हैं, मोदी ने बताया…

46
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उन्हें रास्ते से हटाने के लिए लगातार साजिशें चलती रहती हैं. कांग्रेस और उसके सहयोगी आज इस बात से भी तिलमिलाए हुए हैं कि आखिर क्यों मोदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और खासकर मुस्लिम बहुल देशों में इतना समर्थन मिलता है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को न्योता दिया था

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मैंने खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को न्योता दिया था. हमने नए रिश्ते से दोस्ती का हाथ बढ़ाया था. मैं खुद लौहार चला गया था, लेकिन बदले में हमें धोखा मिला. उन्होंने कहा कि आज जो इस्लामिक वर्ल्ड है, उनसे भारत के संबंध मौजूदा दौर में सबसे बेहतरीन हैं. भारत दूसरे देशों के साथ अपने संबंध मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रहा है.

हज यात्रियों के कोटे की मांग की

पीएम ने कहा कि फिलिस्तीन, ईरान, सऊदी अरब, यूएई, जॉर्डन जैसे तमाम देशों के साथ भारत के रिश्ते नई ऊंचाई को छू रहे हैं. मैंने हज यात्रियों के कोटे को 2 लाख करने की मांग की थी, जिसे तुरंत मान लिया गया. इसके अलावा कुवैत, कतर, बहरीन जैसे देशों में बंद भारतीय कैदियों को भी बड़ी संख्या में छोड़ा गया है. मोदी ने कहा कि हमारे संबंध बांग्लादेश के साथ भी मजबूत हुए हैं, जो पहले नहीं था. हम कई योजनाओं पर कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं.

कांग्रेस के जमाने में बनाया था, तब सोए थे क्या?

रामलीला मैदान में आभार रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, ‘एनआरसी पर भी ऐसा झूठ चलाया जा रहा है. ये कांग्रेस के जमाने में बनाया था, तब सोए थे क्या? हमने तो बनाया नहीं? संसद में आया नहीं? न कैबिनेट में आया है? न उसके कोई नियम कायदे बने हैं? हौआ खड़ा किया जा रहा है? और मैंने पहले ही बताया था इसी सत्र में आपको जमीन और घर का अधिकार दे रहे हैं, कोई धर्म-जाति नहीं पूछते हैं.. तो कोई दूसरा कानून आपको निकाल देने के लिए करेंगे क्या? बच्चों जैसी बातें करते हो.’