Home समाचार CAA के लगातर प्रदर्शन के बाद आखिरकार झुकी मोदी सरकार , क्या...

CAA के लगातर प्रदर्शन के बाद आखिरकार झुकी मोदी सरकार , क्या कानून में कर सकती है बदलाव?

48
0

भारत देश में इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून पर काफी प्र/द’र्शन किये जा रहे है, तो इसी चीज़ को मद्देनज़र को रखते हुए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदर्शन कारियों से सुझाव माँगा है, बताया जा रहा है कि सरकार प्र/द/र्श’नकरियों के सुझावों पर गौर करेगी और ज़रूरत पड़ने पर जरूरी बदलाव भी कर सकती है। सरकार के एक शीर्ष अफसर ने शुक्रवार को कहा कि अगर संशोधित नागरिकता एक्ट के खि/लाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के पास कोई सुझाव है तो सरकार उसे मंज़ूर करने के लिए तैयार है।

मोदी सरकार की ये पेशकश देश के अलग अलग हिस्सों में नागरिकता संशोधन एक्ट के वि/रोध में जारी प्रदर्शनों के बीच आई है। सरकार के एक बड़े अफसर बीते दिन ने शुक्रवार को कहा कि यदि नागरिकता संशोधन एक्ट पर कोई सुझाव है जो हम किसी से भी उसे सुनने को तैयार हैं। हम अलग अलग तरीकों से नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर लोगों का भ्रम दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दे कि देश भर के कई राज्यों ने नागरिकता संशोधन कानून CAA को लेकर जमकर वि/रोध किया है यहाँ तक कि देश के केई नेताओं ने भी इसका प्रदर्शन किया है. अब तक भारत राष्ट्र में इस प्र/दर्शन के दौरान कई नागरिकों की जान जा चुकी है और कई अब तक घा/यल भी हैं.