Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : न्यू इयर पार्टी में शराब नहीं परोसे जाने से गुस्साए...

छत्तीसगढ़ : न्यू इयर पार्टी में शराब नहीं परोसे जाने से गुस्साए लोगों ने ललित महल में की तोड़फोड़, पुलिस को भांजनी पड़ी लाठी…

77
0

नए साल के उत्साह में खलल पड़ा. पार्टी शुरू होने से पहले ही बंद करना पड़ा. स्थिति यहां तक आ गई की होटल छावनी में तब्दील हो गया. शराब और अच्छा खाना नहीं मिलने से जमकर तोड़फोड़ हुई. शराब की वजह से सैकड़ों लोगों को बैरंग घर लौटना पड़ा. बवाल को बढ़ते देख आयोजक नौ दो ग्यारह हुए. भारी भरकम पैसा देकर पास खरीदने के बाद हताश लोगों ने जमकर तोड़फोड़ किया.

पार्टी में शामिल लोगों ने बताया कि कलाकार मंच पर पहुंते ही नहीं और ना ही किसी भी प्रकार के खान-पान की व्यवस्था आयोजकों ने की थी. इस पर आयोजक से बात करते समय बाउंसर्स धक्का-मुक्की करने लगे, जिससे युवकों का गुस्सा फूट पड़ा और स्टेज, स्पीकर सहित स्टॉल में जमकर तोड़फोड़ की. घटना के तुरंत बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर ग्रामीण ताकेश्वर पटेल सहित अभिषेक माहेश्वरी, पंकज चंद्रा, डीसी पटेल व शहर के आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को नियंत्रित करने की कोशिश की. यहां तक पुलिस को लाठीचार्ज कर युवकों को आयोजन स्थल से बाहर करना पड़ा.

पार्टी नहीं होने से हताश युवाओं ने कहा कि वे आयोजनकर्ताओं से पैसे वसूलने अब पुलिस प्रशासन में शिकायत कर पूरे मामले की जांच की मांग करेंगे, अगर वहां भी सुनवाई नही होती है तो वे न्यायालय में केस दाखिल करेंगे. एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि रात में भगदड़ मचने की सूचना मिली थी, जिसके बाद ललित महल में जवानों को तैनात किया गया था. फिलहाल इस मामले में कोई एफ़आइआर दर्ज नहीं हुआ है. अगर कोई शिकायत करता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.