Home छत्तीसगढ़ अब रसोई के बजट पर पड़ेगा महंगाई का प्रभाव, इन चीजों के...

अब रसोई के बजट पर पड़ेगा महंगाई का प्रभाव, इन चीजों के बढ़े दाम…

56
0

अमेरिका व ईरान के बीच अगर युद्ध का संकट बढ़ता है, तो फिर इसका प्रभाव रसोई के बजट पर पड़ सकता हैं. जहां कच्चे ऑयल की कीमतों में इजाफे से पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के पार जा सकता है. वहीं डीजल की कीमतें भी 10 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ सकती हैं.

विस्तार

अमेरिका व ईरान के बीच अगर युद्ध का संकट बढ़ता है, तो फिर इसका प्रभाव रसोई के बजट पर पड़ सकता हैं. जहां कच्चे ऑयल की कीमतों में इजाफे से पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के पार जा सकता है. वहीं डीजल की कीमतें भी 10 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ सकती हैं. इसका प्रभाव आम-आदमी के रोजमर्रा के ज़िंदगी पर देखने को मिलेगा. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफे से मालभाड़ा बढ़ जाएगा, जिससे लोगों को दालें, सब्जियां महंगे दाम पर खरीदनी पड़ेंगी.

विज्ञापन

अगर अमेरिका व ईरान के बीच तनाव बढ़ा व ऑयल की सप्लाई कम हुई तो जनवरी से मार्च के बीच कच्चे ऑयल की मूल्य 78 डॉलर तक पहुंच सकती है. कच्चे ऑयल की मूल्य बढ़ने से रुपये में गिरावट आएगी. इन दोनों वजहों से पेट्रोल के दाम 10 से 12 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ सकते हैं. इससे रसोई गैस की कीमतों में भी अगले महीने इजाफा होने की उम्मीद है.

रुपये में आएगी व कमजोरी

आने वाले दिनों में रुपया डॉलर के मुकाबले व निर्बल होने कि सम्भावना है. रुपये में कमजोरी से देश की अर्थव्यवस्था में व सुस्ती आ सकती है. शुक्रवार को वैश्विक तनाव के चलते डॉलर की तुलना में रुपया 42 पैसे निर्बल होकर 71.80 के स्तर पर पहुंच गया, जो लगभग डेढ़ महीने का निचला स्तर है.

विदेशी विनिमय मार्केट में रुपया 71.56 पर खुला, लेकिन बाद में निर्बल होकर उसने 71.81 का निचला स्तर छूआ. आखिर में रुपया 71.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इससे पहले 20 नवंबर को रुपया इस स्तर के आसपास रहा था. एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘अमेरिका-ईरान तनाव व घरेलू शेयर मार्केट में कमजोरी से घरेलू मुद्रा पर दबाव बना है.’ साप्ताहिक आधार पर रुपये में 45 पैसे की कमजोरी दर्ज की गई.

वैसे पेट्रोल-डीजल से लेकर सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दिल्ली में सोने की मूल्य 752 रुपये बढ़कर 40,652 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं चांदी की मूल्य 960 रुपये बढ़कर 48,870 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. 24 कैरेट सोने का दाम 40,652 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

केडिया एडवाइजरी के अजय केडिया ने बोला कि साल 2020 में सोने के लिए 42 हजार रुपये का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन पीली धातु अब यह लक्ष्य तीन महीने में हासिल कर सकती है. उन्होंने बोला कि अमेरिका व ईरान में तनाव खासा बढ़ गया है.

वहीं, अमेरिका व उत्तर कोरिया के बीच भी समस्याएं बनी हुई हैं. इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर सुस्ती जारी रहने के इशारा हैं, इसलिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने पर दांव लगा सकते हैं.

सब्जियों की कीमतों में उछाल

कड़ाके की सर्दी में भी हरी सब्जियों के दाम रसोई के बजट पर भारी पड़ रहे हैं. हालांकि प्याज की कीमतों मे कमी आ रही है. अहमद नगर, नासिक, इंदौर और राजस्थान से प्याज की आवक बढ़ने के कारण प्याज के दाम मंडी में 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव में इसकी मूल्य गिरकर 35 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. एक महीने पहले वहां इसकी मूल्य 86 रुपये प्रति किलो थी. दिल्ली की आजादपुर मंडी में भी इसकी मूल्य कम होकर 57 रुपये प्रति किलो तक आ गई है. कारोबारियों का बोलना है कि अगले हफ्ते यह 50 रुपये से नीचे आ जाएगी.

तेजी से तैयार हो रही है नयी फसल

अधिकारी का बोलना है कि खरीफ सीजन में बोयी गई प्याज की फसल अब तेजी से तैयार होने लगी है. इसलिए आने वाले दिनों में इसकी उपलब्धता तेजी से बढ़ेगी. इसके अलावा, अभी करीब 50,000 टन प्याज के आयात का ऑर्डर या तो दे दिया गया है या फिर उसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है. विदेशी प्याज तेजी से भारतीय बंदरगाह पर पहुंचने भी लगा है.

खाद्य ऑयल हुआ महंगा

दिसंबर के आखिरी हफ्ते में दालें महंगी होने का सिलसिला जारी रहा तो खाद्य तेलों के दाम भी उछले. पाम ऑयल, सरसों का तेल, सोयाबीन रिफाइंड, केनोला, राइस ब्रान तेल के दामों में इजाफा हुआ है. दीपावली के बाद से इनमें तेजी आ रही है, जो अभी तक जारी है.

सोयाबीन रिफाइंड के दाम 78 से 80 रुपये लिटर की स्थान अब 98 से 105 रुपये के बीच पहुंच गए हैं. यही हाल सरसों ऑयल का है. सरसों ऑयल 102 रुपये लीटर पर है. दाल विक्रेता कृष्ण गोपाल ने बताया कि अरहर के साथ उड़द, मूंग व मसूर दाल के दामों में तेजी आई है. हफ्ते भर में दालों के दाम पांच से आठ रुपये किलो तक बढ़े हैं.