Home छत्तीसगढ़ अगर छिड़ा अमेरिका-ईरान युद्ध तो पाकिस्तान का रहेगा ये नजरिया, पाक सेना...

अगर छिड़ा अमेरिका-ईरान युद्ध तो पाकिस्तान का रहेगा ये नजरिया, पाक सेना ने किया खुलासा…

70
0

इस समय अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान ने अमेरिका से बदला लेने की धमकी दी है।

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने बदले की भावना से कोई कदम उठाया तो उस पर बड़ा हमला किया जाएगा। इससे दोनों ही देशों के बीच युद्ध छिडऩे की संभावना नजर आ रही है। अगर युद्ध छिड़ता है तो दुनिया के देशों का क्या नजरिया रहता है यह देखने वाली बात होगी। इसी बीच अमेरिका- ईरान के संभावित युद्ध के बारे में पाकिस्तान की ओर से बड़ा बयान आया है।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने कहा कि इस युद्ध में किसी भी देश को अपनी जमीन का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने एक टीवी चैलन को दिए गए साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति स्थापित करने में सकारात्मक भूमिका निभाएगा।