Home छत्तीसगढ़ वैगन के बीच दबकर कर्मचारी की मौत, भिलाई स्टील प्लांट में पांच...

वैगन के बीच दबकर कर्मचारी की मौत, भिलाई स्टील प्लांट में पांच दिन में तीसरा हादसा; सप्ताह भर पहले ज्वाइन की थी नौकरी…

50
0

छत्तीसगढ़ स्थित भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में मंगलवार सुबह एक बार फिर हादसा हो गया। इस बार कोक ओवन के पीपी यार्ड में कपलिंग (जोड़ने) के दौरान एक कर्मचारी वैगन की चपेट में आ गया। दो वैगन के बीच में फंसने से कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। कर्मचारी ने छह दिन पहले ही प्लांट में काम करने के लिए आया था। हादसा प्लांट के टी एंड डी विभाग में हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। प्लांट में पांच दिनों के दौरान यह तीसरा हादसा है। इससे पहले 3 और 5 जनवरी को भी हादसे हो चुके हैं। 

मृतक आश्रित को नौकरी देने की प्लांट ने घोषणा की

  1. जानकारी के मुताबिक, प्लांट में टी एंड डी विभाग के कोक ओवन में पीपी यार्ड में खाली वैगन को आगे बढ़ाने का काम किया जाता है। इस दौरान वैगन की कपलिंग भी करते हैं। सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे यार्ड में फेकारी दुर्ग निवासी टेमराज (20) वैगन की कपलिंग कर रहा था। इसी दौरान एक खाली वैगन आगे की ओर खिसक कर आ गया। इससे पेट के हिस्से से टेमराज दोनों वैगन के बीच में ही फंस गया और उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद प्लांट प्रबंधन की ओर से आश्रित को नौकरी देने की घोषणा की गई है। 
  2. पांच दिन में प्लांट में तीसरा हादसाबीएसपी प्लांट में पांच दिन के अंदर यह तीसरा हादसा है। 5 जनवरी को जहां कोक ओवन से गर्म मैटल गिरने से एक इलेक्ट्रीशियन गंभीर रूप से झुलस गया था। वहीं 3 जनवरी को देर रात करीब 1.45 बजे जहरीली गैस का लीकेज हो गया। प्रेशर बढ़ने से ब्लास्ट फर्नेस-8 के पास पाइप लाइन का ज्वाइंट (ड्रेन पाट) फट गया। जिससे फर्नेस की कार्बन मोनो आक्साइड गैस आसपास एरिया में फैल गई, जिसकी चपेट में एक डीजीएम और राइट्स के 5 कर्मचारी आ गए। खास बात यह है कि बीएसपी में एक जनवरी से ही सुरक्षा मास शुरू हुआ है।