Home छत्तीसगढ़ मुस्लिम होने पर दी गयी थी सजा और वो था डब्ल्यूडब्ल्यूई का...

मुस्लिम होने पर दी गयी थी सजा और वो था डब्ल्यूडब्ल्यूई का इकलौता रेसलर , वजह जान विश्वास नही होगा आपको…

79
0

कहते है खेल का कोई धर्म नही होता इसमें बस आपके पास हूनर होना चाहिए इसके बाद दुनिया आपको सर आंखों पर बिटा लेगी। यही कुछ डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलरो के बारे में भी कहा जाता है। इस खेल में रेसलर्स केवल फैन्स की खातिर रिंग में लड़ते हैं ताकि वे एंटरटेन हो सके।

लेकिन आज हम आपको डब्ल्यूडब्ल्यूई के एक ऐसे रेसलर के बारे में बताने जा रहे है जिसे मुस्लिम होने की सजा दी गयी। इस रेसलर का नाम है मोहम्मद हसन। हसन ने साल 2004 में डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपना डेब्यू किया था। उन्हें कंपनी से अरब मुस्लिम वाले रेसलर वाली गिमिक वाली थी. इसी गिमिक में उन्होंने अंडरटेकर के ऊपर हमला किया था जिसमे हमला करने वाले रेसलरो के मुंह पर काली पट्टी बंधी थी. यह सब WWE के रिंग में हो रहा था।

आपको बता दें कि जिस दिन इस रेसलिंग को प्रसारित किया गया था ठीक उसी दिन लंदन शहर में एक बड़ा आतंकवादी हमला हो गया था। इसके बाद कई डब्ल्यूडब्ल्यूई फैंस मोहम्मद हसन को एक आतंकवादी की नजर से देखने लगे जो बाद में आगे चल कर एक बड़ा विवाद का रूप ले लिया।

बाद में कंपनी ने इस विवाद से खुद को अलग करने के लिए अचानक से मोहम्मद हसन को निकाल दिया। जिसके बाद हसन का कैरियर एक तरह से तबाह होगा। हालांकी हसन किसी तरह के आतंकवादी गतिविधि में शामिल नही थे। आज के समय में ऐसा शायद ही किसी खेल में देखने को मिलता है लेकिन यह सच है जो डब्ल्यूडब्ल्यू के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज है।