Home छत्तीसगढ़ घरों में रखी ये चीज़ें प्रेत आत्माओं को देती हैं बुलावा, हो...

घरों में रखी ये चीज़ें प्रेत आत्माओं को देती हैं बुलावा, हो जाइए सावधान!

106
0

दुनिया में वैसे तो कई तरह की चीज़ें होती हैं जिनके बारे में शायद लोगों को विश्वास नहीं होता है, इन्हीं चीज़ों में भूत-प्रेत और शैतानी ताकतें भी आती हैं जिन्हें लेकर हर इंसान अपने अपने विचार रखता है। कुछ लोग भूत-प्रेतों के ऊपर विश्वास करते हैं वहीं कुछ इसे अंधविश्वास मानते हैं। भूतों का वजूद होता है या नहीं ये आजतक कोई भी दावे से नहीं कह पाया है लेकिन पैरानॉर्मल विशेषज्ञों के मुताबिक़ घरों में कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि ये भूतों को अपनी तरफ खींचती हैं। आज इस खबर में हम आपको ऐसी ही चीज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके घरों में शैतानी ताकतों को दावत दे सकती हैं।

1. कई घरों में ठीक तरह से साफ़-सफाई ना होने की वजह से दीवारों में मकड़ी के जाले लग जाते हैं, ऐसा कहा जाता है कि ये जाले भूतों को आकर्षित करते हैं। ऐसे में आपको अपना घर साफ़ रखना चाहिए।

2. लोग अक्सर रात के बचे हुए गुथे आटे को फ्रिज में रख देते हैं, ऐसा कहते हैं कि ये गुथा हुआ आटा भूत-प्रेतों को अपनी तरफ खींचता है। ऐसे में आपको आटा बचाना नहीं चाहिए।

3. कहते हैं कि रात को ज्यादा सुगंधित द्रव्यों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि सुगंध से भूत आकर्षित होते हैं और आपके घर में डेरा जमा सकते हैं।

4. कई घरों के कमरों में दिन के वक्त अंधेरा हो जाता है जिससे कुछ भी नहीं दिखाई देता है। ऐसे कमरों में आपको दिन में उजाला रखना चाहिए क्योंकि अंधेरा भूतों को खूब रास आता है।

5. कई घरों में सफाई ना होने की वजह से भी अदृश्य शक्तियां वहां पर डेरा जमा लेती हैं, इसलिए आपको अपने घरों में साफ़ सफाई रखनी चाहिए।

6. कई बार लोग अपने घरों में ऐसी लोगों के सामान को रख लेते हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी होती है। अगर वो चीज़ मृत शख्स की पसंदीदा हो ऐसे में उस शख्स की आत्मा आपके घर में आ सकती है।

7. कभी भी अपने घर में टूटे-फूटे बर्तन नहीं रखने चाहिए क्योंकि टूटे बर्तन भी भूतों को आकर्षित करते हैं।

8. कभी भी किसी दूसरे शख्स के कपड़े या फिर अन्य जरूरी सामान इस्तेमाल नहीं करने चाहिए, ऐसा करने से भी बुरी शक्तियां आपको अपनी तरफ खींचने लगती हैं।

9. अपने घर में कभी भगवान की टूटी मूर्ती या तस्वीर ना रखें, हमेशा इन प्रतिमाएं ही इस्तेमाल करें।

10. कोशिश करें कि आपके घर के किसी भी कोने में अगर अंधेरा रहता है तो उस कोने में रौशनी करने का प्रबंध कर लें क्योंकि रौशनी बुरी शक्तियों को दूर रखती है।