Weather Update: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में अभी भी ठंड का कहर जारी है. भले ही अभी तापमान में सुधार हुआ है लेकिन गलन कम नहीं हुई है. राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, यह सीजन का औसतन तापमान है.
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, सुबह शीतलहर चलने के साथ ही हल्का कोहरा छाया रहा. इस कारण दृश्यता 600 मीटर दर्ज की गई. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी जारी की है कि क्षेत्र का अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. रविवार की सुबह हल्का कोहरा छाया रहा. वहीं दिन में आसमान साफ है. रविवार की सुबह आद्रता 97 प्रतिशत रही.
हल्के कोहरे के कारण आज दिल्ली आ रही 17 ट्रेनें लेट चल रही हैं. राजधानी दिल्ली आ रही 17 ट्रेनें रविवार को 1.30 घंटे से लेकर 3.30 घन्टों की देरी से आ रही हैं. इनमें सबसे ज्यादा लेट वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस है. यह 3.30 घंटे लेट दिल्ली पहुंची.
इसके अलावा इलाहाबाद-आनन्द विहार हमसफर एक्सप्रेस 2.15 घंटे की देरी से, गाजीपुर-आनन्द विहार एक्सप्रेस 2.30 घंटे की देरी से, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 2.15 घंटे की देरी से, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोतम एक्सप्रेस 2.15 घंटे की देरी से और गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 2.45 घंटे की देरी से चल रही है.
वहीं, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन 1.45 घंटे की देरी से, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से, भागलपुर-आनन्द विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 2.30 घंटे की देरी से, यशवंतपुर-निजामुद्दीन केएस क्रांति एक्सप्रेस 2.30 घंटे की देरी से और प्रतापगढ़-नई दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस 2.15 घंटे की देरी से चल रही है.