Home समाचार बैंक में जरूरी काम है तो तुरंत निपटा लें क्युकि बैंक यूनियनों...

बैंक में जरूरी काम है तो तुरंत निपटा लें क्युकि बैंक यूनियनों ने की हड़ताल की घोषणा, तीन दिन रहेंगे बंद…

59
0

बैंक में जरूरी काम है तो तुरंत निपटा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक यूनियनों ने अपनी मांगों को लेकर एक फिर से हड़ताल की घोषणा की है। जिसके चलते जनवरी में एक और फरवरी माह में 2 दिन बैंक बंद रहेंगे।

बैंक यूनियनों 31 जनवरी से दो दिन की हड़ताल की घोषणा की है। वहीं 2 फरवरी रविवार है। ऐसे में हड़ताल और रविवार के चलते बैंक में तीन दिनों तक काम काम नहीं होंगे।

इंडियन बैंक एसोसिएशन ने वेतन में 12.5 फीसदी वृद्धि करने का प्रस्ताव दिया है, जो कि मंजूर नहीं है। इसलिए देश भर के सभी सरकारी बैंकों में कार्यरत कर्मचारी हड़ताल रहेंगे। इससे बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ सकता है।

बता दें कि इस हड़ताल के बाद मार्च महीने में भी 11,12,13 तारीख को भी हड़ताल रहेगी। वहीं, बैंक यूनियन ने एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी घोषणा की है।