भारतीय टीम 24 जनवरी से न्यूजीलैंड दौरे पर होगी जहाँ भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी| इस दौरे का आरंभ में 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों की घोषणा कर दी गई है|
इस दौरे पर टी-20 सीरीज के लिए जहाँ भारतीय टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है वही केन विलियमसन को न्यूजीलैंड टीम का कप्तान बनाया गया है|
इस शेर बल्लेबाज़ की हुई वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा की वापसी की गई है| गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ रोहित को आराम दिया गया है|
ये 8 दिग्गज हुए बाहर
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम से महेंद्र सिंह धोनी को एक बार फिर नज़रअंदाज किया गया है उनके साथ भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन की भी छुट्टी कर दी गई है| वही न्यूजीलैंड टीम से ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्युसन, टॉम लाथम को बाहर किया गया है|
भारत की टी-20 टीम
विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी
न्यूजीलैंड की टी-20 टीम
केन विलियमसन, हामिश हेननेट, टॉम ब्रूस, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कॉलिन मुनरो, रोस टेलर, डेरेल मिचेल, स्कॉट कुग्गेलेन, मार्टिन गुप्टिल, ब्लेयर टिकनर, टिम सेफ़र्ट, टिम साउथी, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी