आपने हमेशा से ही देखा होगा कि आपके आसपास रहने वाले कुत्ते रोते हैं, लेकिन आपने यह कभी नहीं सोचा होगा कि कुत्ते रात में ही क्यों रोते हैं। हमेशा से ही देखा गया है कि कुत्ते दिन में कभी नहीं रोते, बस भोंकते हैं, लेकिन रोते सिर्फ रात में ही है। इसके पीछे बहुत बड़ा रहस्य छुपा हुआ है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुत्तों को रात में आत्माएं दिखाई देती है, जिसकी वजह से वह रोते हैं।
अंधेरा होते ही कुत्तों को आत्माएं दिखने लग जाती है। लेकिन विज्ञान इस चीज को नहीं मानता। विज्ञान का कहता है कि कुत्ते अपने साथियों तक संदेश पहुंचाने के लिए ऐसा करते हैं। जबकि कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि वह भूख और अपनी स्थिति बताने के लिए अपने साथियों तक संदेश पहुंचाते हैं।