Home छत्तीसगढ़ निर्भया के दोषियों से फांसी से पहले पूछी गई आखिरी इच्छा, एक...

निर्भया के दोषियों से फांसी से पहले पूछी गई आखिरी इच्छा, एक ने…

147
0

तिहाड़ जेल में बंद निर्भया के चारों दोषियों को 1 फरवरी सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी। फांसी से पहले दोषियों से उनकी आखिरी इच्छा पूछी जा रही है। जेल प्रशासन ने नोटिस थमाकर उनसे आखिरी इच्छा पूछी है।

उनसे पूछा गया है कि 1 फरवरी को तय उनकी फांसी के दिन से पहले वह अपनी अंतिम मुलाकात किससे करना चाहते हैं? उनके नाम कोई प्रॉपर्टी है तो क्या वह उसे किसी के नाम ट्रांसफर करना चाहते हैं। कोई धार्मिक किताब पढ़ना चाहते हैं या किसी धर्मगुरु को बुलाना चाहते हैं? अगर वह चाहें तो इन सभी को 1 फरवरी को फांसी देने से पहले पूरा कर सकते हैं।

चारों को फांसी पर लटकाने की नई तारीख 1 फरवरी सुबह 6 बजे तय की गई है। अगर इसी बीच मुकेश के अलावा अन्य तीनों में से किसी ने दया याचिका डाल दी तो यह मामला फिर कुछ दिन के लिए आगे बढ़ सकता है। ऐसे में कानूनी जानकारों का कहना है कि फिर से फांसी के लिए संभवत: एक नई डेट दी जाएगी। इन्हें फांसी पर लटकाने के लिए एक और ट्रायल किया गया है।

अंतिम इच्छा पूछने पर चार में से एक दोषी ने खाना छोड़ दिया है। अफसरों की माने तो विनय ने दो दिनों तक खाना नहीं खाया था, लेकिन बुधवार को इसे बार-बार खाना खाने के लिए कहा गया तो थोड़ा खाना खाया। चारों दोषियों को तिहाड़ की जेल नंबर-3 में अलग-अलग सेल में रखा गया है। हर दोषी की सेल के बाहर दो सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं।