Home समाचार शिरडी में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या,पुरानी रंजिश के...

शिरडी में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या,पुरानी रंजिश के चलते हुई हत्या

68
0

शिरडी: साईं बाबा के धाम शिरडी में आज एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहाँ एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या बात सामने आ रही है। हालाकिं हत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है पर बताया जा रहा है की हत्या किसी पुरानी रंजिश के चलते हुआ है।

शिरडी में हुई इस हत्या में तीन लोगों की हत्या के अलावा बाकी दो लोग घायल बताये जा रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए मृत शरीरों को भेज दिया है। वहीँ घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हत्या से जुड़े एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना सुबह 9:30 बजे की बताई जा रही है।

आरोपी का नाम अर्जुन पन्हाले है। पुलिस का मानना है कि किसी पुरानी रंजिश के चलते यह हत्याएं की गई हैं। वहीं अवैध संबंधों को लेकर भी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मरने वालों में बुजुर्ग दम्पत्ति नामदेव ठाकुर, डगाबाई ठाकुर और 16 साल की खुशी ठाकुर है। जबकि राजेंद्र ठाकुर और तहवु ठाकुर जख्मी हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस आरोपी से भी पूछताछ कर रही है।