Home छत्तीसगढ़ हार के बाद गुस्से से लाल हो गए रॉस टेलर, टीम इंडिया...

हार के बाद गुस्से से लाल हो गए रॉस टेलर, टीम इंडिया को लेकर कहीं हैरान कर देने वाली बात…

79
0

दोस्तों इस वक्त की बेहद बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है|जहां पर दोस्तों हार के बाद गुस्से से लाल हो गए रॉस टेलर, टीम इंडिया को लेकर कहीं हैरान कर देने वाली बात | .

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का | .

 हम आपको बताने वाले हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले के बाद न्यूजीलैंड टीम की शर्मनाक हार के बाद न्यूजीलैंड टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाज रॉस टेलर गुस्से से लाल हो गए हैं | साथ ही में टीम इंडिया को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बड़ा बयान दिया है,बड़ी बात कही है पूरे विस्तार से आज हम आपको बताएंगे | .

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद और न्यूजीलैंड की शर्मनाक हार के बाद, न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया को लेकर क्या बड़ा खुलास्सा किया है | चलिए हम जानते है –  .

केन विलियमसन .  .ने कहा की टीम इंडिया ने बहुत ही शानदार पारी खली है | और वह काबिले तारीफ भी है | जीत के बाद और न्यूजीलैंड की शर्मनाक हार के बाद न्यूजीलैंड टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाज रॉस टेलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी जबान खोल दी है और टीम इंडिया को लेकर बड़ा खुलासा किया है | तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं | .

 केन विलियमसन .  .ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिस तरह से आज के इस T20 मुकाबले में टीम इंडिया ने प्रदर्शन किया है ,वह काबिले तारीफ है | मुझे पता नहीं था कि टीम इंडिया इतने बड़े टारगेट को भी चेष कर सकती है | जो आज हमें पता चल गया है, टीम इंडिया कितनी बड़ी टीम है | भारतीय टीम के बले बाजों के बारे में केन विलियमसन ने कहा की टीम इंडिया के बले बाजों ने शानदार बलेबजी की है और खास तोर पर  .केल राहुल . और  .श्रेयस अय्यर  .ने तूफानी बले बजी की है, वह काबिले तारीफ है | राहुल ने बहुत शानदार तरीके से बले बाज़ी करते हुए ओपनिंग और सलामी बले बाज़ की भूमिका निभाई है | और ऐसा लगने नहीं दिया की हमने  .रोहित शर्मा . को जल्दी आउट कर दिया है | साथ ही  .श्रेयस अय्यर  .को .  .लेकर, कहा की इस युवा बहतरीन मिडिल आर्डर के बलेबाज़ ने जिस तरह से बलेबाज़ी की है वह काबिले तारीफ है | इसीलिए उन्हें मेन ऑफ़ द मैच दिया गया |