Home समाचार कोरोना वायरस से चीन में कोहराम के बाद भारत में खलबली, देश...

कोरोना वायरस से चीन में कोहराम के बाद भारत में खलबली, देश भर में सामने आए कई संदिग्ध मरीज, रहें सावधान!

68
0

कोरोना वायरस से तीन संदिग्ध मरीज सामने आए हैं। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में तीनों संदिग्धों को भर्ती कराया गया है। तीनों मरीजों को आईसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है।

View image on Twitter

केरल सरकार के मुताबिक, “त्रिवेंद्रम, एर्नाकुलम और त्रिशूर के अस्पतालों आईसोलेशन वॉर्डों में 5 लोग निगरानी में हैं। 431 लोगों की निगरानी उनके घरों पर की जा रही है।”

इससे पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में कोरोना वायरस के संदिग्ध मिल चुके हैं। मध्य प्रदेश के उज्जैन में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिला है, उसे अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है, जहां उसका इलाज जारी है। वायरस की पुष्टि के लिए नमूना जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) पुणे भेजा गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, उज्जैन निवासी छात्र चीन के वुहान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है और यहां लौटा है। भारत के हवाईअड्डों पर जब चीन से लौट रहे लोगों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई, उसके पहले ही वह उज्जैन आ चुका था। उसे सर्दी, जुकाम और बुखार की तकलीफ है।

इसके अलावा जयपुर में कोरोना वायरस का संधिग्ध मरीज सामने आ चुका है। मरीज को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एसएमएस अस्पताल में भर्ती यह लड़का चीन में पढ़ाई करता है। छात्र में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उधर, बिहार के छपरा की रहने वाली युवती में कोरोना वायरस के लक्ष्ण मिले हैं। युवती को पटना के मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। युवती कुछ ही दिन पहले चीन से लौटी है। युवती को पहले छपरा के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान स्थानीय डॉक्टरों ने पाया कि युवती की बीमारी के लक्षण कोरोना वायरस से मिलते-जुलते हैं। इसके बाद डॉक्टरों ने युवती को पटना के पीएमसीएच में रेफर कर दिया। हालांकि पटना पहुंची युवती ने मीडिया से बात की और कहा, “मुझे कुछ नहीं हुआ है, न कोई कफ है न कोई खांसी है मुझे कलकत्ता एरपोर्ट से रिलीज कर दिया गया था, तीन दिन से घर पर हूं। 98 बुखार आने पर जबरदस्ती अस्पताल में पकड़ कर ले आए हैं।”

गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस से कोहराम मचा हुआ है। इसकी गिरफ्त में आने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। खबरों के मुताबिक, 106 लोगों की मौत हो चुकी है। 1300 नए मरीज सामने आए हैं। इसी के चलते चीन से आने वालों की भारत में स्क्रीनिंग हो रही है।