कांकेर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है और लगभग सभी जगहों के चुनाव परिणाम आ चुके हैं। वहीं, शुक्रवार को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी हो चुकी है। आज शाम तक चुनाव दल निर्वाचन सामाग्री के साथ बूथ केंद्रों तक पहुंच जाएंगे। इसी बीच कांकेर के ग्रामीण इलाके से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। खबर है कि एक नवनिर्वाचित पंच ने खुदकुशी कर ली है। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज जांच कर रही है।
दरअसल मामला कांकेर थाना क्षेत्र के झुलनातेंदु गांव का है, जहां बुधवार को पंचायत चुनाव का परिणाम आने के बाद आभार रैली का आयोजन किया गया था। आभार रैली में गांव के नवनिर्वाचित पंच भी मौजूद थे। अचानक रैली के दौरान एक पंच गायब हो गया। रैली समाप्त होने के कुछ देर बाद ही उनकी लाश मिली। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।