Home समाचार जामिया से राजघाट तक पैदल मार्च के दौरान युवक ने की फायरिंग,...

जामिया से राजघाट तक पैदल मार्च के दौरान युवक ने की फायरिंग, कहा- आओ मैं तुम्हें देता हूं आजादी…

61
0

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर यूनिवर्सिटी से राजघाट तक रैली निकाली। लेकिन रैली के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने प्रदर्शन के दौरान फायरिंग कर दी। इस घटना में रैली में शामिल एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हड़कंप मचते ही मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर​ लिया।

पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक की पहचान कर ली है। युवक का नाम गोपाल बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही कि उसने पिस्टल कहां से लाई और फायरिंग क्यों की है? बताया जा रहा है कि आरोपी खुद को भगवान राम भक्त बता रहा है। घायल छात्रों की की पहचान ​जामिया यूनिवर्सिटी में मास कॉम के छात्र शादाब आलम के रूप में हुई है। घायल शादाब को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

एक चश्मदीद ने घटना का ब्योरा देते हुए कहा कि हमारा मार्च चल रहा था कि एक युवक अचानक दूसरी दिशा से सामने आया और हवा में पिस्तौल लहराते हुए बोला कि आओ मैं तुम्हें आजादी देता हूं और फिर उसने गोली चला दी।