Home छत्तीसगढ़ एक भी सड़क इस गांव में नहीं है, पानी से होकर जाते...

एक भी सड़क इस गांव में नहीं है, पानी से होकर जाते हैं सभी रास्ते…

79
0

इंसानों को आने जाने और ट्रांसपोर्ट के लिए मार्ग की जरूरत होती है। हर जगह इन कामों के लिए सड़कें होती है। लेकिन नीदरलैंड में गिएथूर्न नाम का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है इसे दक्षिण का वेनिस या नीदरलैंड का वेनिस भी कहा जाता है। यह एक बहुत ही प्यारा सा गांव हैं जहां एक भी सड़क नही है।

बोट या नाव से किया जाता है ट्रांसपोर्ट:

नहरों से घिरे इस गांव में आपको कही भी जाना हो तो बोट से ही जा सकते हैं। यहां इलेक्ट्रिक मोटर से नाव चलती है और इसी के जरिये लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं।

लकड़ी के पुल:

कुछ लोगों ने एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए लकड़ी के छोटे-छोटे पुल भी बना लिये हैं। इस गांव की स्थापना 1230 में हुई थी यहां इतना पानी 1170 में आयी एक भयंकर बाढ़ से आया था।

बन गया पर्यटक स्थल:

धीरे-धीरे लोगों ने यहां नहर बनानी शुरु कर दी। तब, शायद किसी को यह अंदाजा भी नहीं होगा कि नहरों के कारण यह जगह दुनिया के नक्शे पर खूबसूरत पर्यटक स्थल के रूप में छा जाएगी। इस गांव से कुल 7.5 किलो मीटर लम्बी नहरें निकलती है।