Home छत्तीसगढ़ कार की चाबी हाथ में आते ही चौकीदार बन गया साहब, फिर...

कार की चाबी हाथ में आते ही चौकीदार बन गया साहब, फिर किया ये काम पुलिस रह गई हैरान…

102
0

 दुर्ग के PWD के ईई के शासकीय मकान से शासकीय वाहन चोरी के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाहन समेत 4 आरोपियों को महासमुंद से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों में से एक चौकीदार है।


पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र के सिविल लाइन में ईई के शासकीय मकान से गैरेज में खड़ी सफेद कलर की बोलेरो वाहन को चौकीदार ने चोरी कर अपने साथियों के साथ ओडिसा घूमने जाने के लिए पूरी घटना को अंजाम दिया था। रोजाना की तरह वाहन के ड्राइवर ने गाड़ी को गैरेज में खड़ा कर वाहन की चाबी को आरोपी चौकीदार को देकर घर चला गया।

आरोपी चौकीदार ने ड्राइवर के घर जाने के बाद गैरेज में खड़ी गाड़ी को बिना किसी को जानकारी दिए शासकीय वाहन को लेकर फरार हो गया। शासकीय वाहन के साथ चौकीदार भी घटना दिनांक से गायब था जिसके बाद PDW के उप अभियंता ने पुलिस में मामला दर्ज कराई।


पुलिस मामले में शासकीय वाहन की पतासाजी में जुट गई जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि चोरी की शासकीय वाहन महासमुंद से ओडिसा की ओर जा रही है पुलिस ने महासमुंद पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद नाकेबंदी की गई नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने शासकीय वाहन समेत 4 आरोपियों को धरदबोचा।

पुलिस की माने तो PWD के ईई विजय कोरम के चौकीदार द्वारा शासकीय वाहन की चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने चौकीदार समेत उसके 3 दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है। शासकीय वाहन को चोरी करने का मुख्य वजह अपने मौजमस्ती है। पुलिस ने चौकीदार परमेश्वर यादव उसके दोस्त राजेश यादव, बिरार्चा व सुमित सिंह को गिरफ्तार कर विवेचना में जुट गई है।