Home छत्तीसगढ़ माफिया राज के खिलाफ कार्रवाई में आएगी तेजी, डीजीपी ने बैठक कर...

माफिया राज के खिलाफ कार्रवाई में आएगी तेजी, डीजीपी ने बैठक कर ​दिए निर्देश…

76
0

माफिया राज के खिलाफ चल रही कार्रवाई में अब और भी तेजी आएगी। वहीं,जो भी पीड़ित शिकायत लेकर पहुंच रहे है। उनकी शिकायतों पर भी तुरंत जांच के निर्देश डीजीपी वी के सिंह ने दिए हैं।


बता दें कि डीजीपी वीके सिंह इंदौर पहुंचने पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें माफिया राज पर कार्रवाई को लेकर कई बड़े निर्देश दिए। जिसमें कहा गया कि अब इस मामले में केवल शिकायत कर्ता ही नहीं बल्की किसी भू माफिया से प्रभावित अन्य लोगों के भी बयान लिए जाए।

इसके अलावा उन पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी,जो अपने कार्यकाल में लापरवाही बरती साथ ही शिकायत दर्ज करने में नरम रुख अख्तियार किया था।

पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक लगातार माफिया राज को खत्म करने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। खासतौर पर इंदौर में सबसे ज्यादा कार्रवाई की गई है। जिसका फायदा आम जनता को मिला है।हालांकि,अभी तक कई माफिया पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए है। लेकिन उनकी पतासाजी की जा रही है।जीतू सोनी के खिलाफ भी लगातार मामले दर्ज किए जा रहे है। अब तक जीतू सोनी के खिलाफ 57 मामले दर्ज कर लिए गए हैं।