Home समाचार SBI ने होम लोन पर ब्‍याज दर में की कटौती, इस तारीख...

SBI ने होम लोन पर ब्‍याज दर में की कटौती, इस तारीख से लागू…

67
0

भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर आई हैं। होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो आगामी 10 फरवरी के बाद ग्राहकों को बड़ा फायदा मिलने वाला है। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक ने लोन पर ब्‍याज दर में कटौती की है। जो इस दो दिन बाद से प्रभावी हो जाएगा।


एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मैच्‍योरिटी अवधि के लोन पर सीमांत कोष की लागत आधारित ब्याज दर में 0.05 फीसदी की कमी हुई है। इस कटौती के बाद एक साल की मैच्‍योरिटी अवधि वाले लोन का MCLR कम होकर 7.85 प्रतिशत पर आ गया है। आपको बता दें कि चालू वित्त वर्ष में 9वीं बार है जब MCLR पर एसबीआई ने कटौती का ऐलान किया है।

इसके साथ ही एसबीआई ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट यानी FD की ब्‍याज दरों में भी कटौती की है। बैंक ने 7 दिनों से 45 दिनों की मैच्योरिटी अवधि को छोड़कर सभी तरह की एफडी की ब्‍याज दरों में कटौती की है।